US Fed Rate Cut: अमेरिका ने घटा दीं ब्याज दरें... 2025 में पहली बार उठाया ये कदम, भारत पर दिखेगा तगड़ा असर

US Fed Rate Cut:अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को पहले से जताई जा रही उम्मीदों के मुताबिक ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है. पॉलिसी रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाए गए हैं, ये यूएस फेड द्वारा इस साल 2025 में की गई पहली कटौती है.

Advertisement
साल 2025 में यूएस फेड ने दिया पॉलिसी रेट कट का पहला तोहफा (Photo: AP Photo/Jacquelyn Martin) साल 2025 में यूएस फेड ने दिया पॉलिसी रेट कट का पहला तोहफा (Photo: AP Photo/Jacquelyn Martin)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने बुधवार को बड़ा कदम उठाते हुए ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट या 0.25% की कटौती कर दी है. सेंट्रल बैंक की ओर से पॉलिसी रेट में एक चौथाई अंकों की ये कटौती के बाद अब ये 4 से 4.25 फीसदी के दायरे आ गया है. इससे पहले ब्याज दरें 4.25 से 4.50 फीसदी के दायरे में बनी हुई थीं. यूएस फेड द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ये इस साल का पहला रेट कट है और ट्रंप लगातार ब्याज दर में कटौती को लेकर फेड पर निशाना साध रहे थे. अमेरिका के इस कदम का असर, एशियाई बाजारों के साथ ही भारतीय शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

दो दिन चली बैठक के बाद बड़ा फैसला
अमेरिका में रेट कट के इस फैसले से ट्रंप टैरिफ के चलते बढ़ते महंगाई के खतरे पर भी लगाम लगने की उम्मीद है. दो दिन चली फेडरल की बैठक US Fed चेयरमैन जेरोम पॉवेल की अध्यक्षता में हुई और इसमें रेट कट का फैसला लिया गया. बैठक में लिए गए फैसलों से जुड़े बयान जारी करते हुए एफओएमसी ने बताया कि आर्थिक गतिविधियां सुस्त हो गई हैं, तो वहीं रोजगार की रफ्तार पर धीमी नजर आई है. इसमें कहा गया कि अमेरिका में महंगाई में कुछ इजाफा हुआ है और ये ऊंची बनी हुई है. फेड की ओर से इस साल के अंत तक पॉलिसी रेट में और भी कटौती के संकेत दिए हैं. 

इससे भी बड़ी कटौती चाहते थे ट्रंप 
यूएस फेड द्वारा रेट कट का ये फैसला ऐसे समय में किया गया है, जबकि न केवल केंद्रीय बैंक अपनी स्वतंत्रता के लिए जूझ रहा है, बल्कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था भी कई चुनौतियों का सामना कर रही है. बता दें डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन फेडरल रिजर्व पर पॉलिसी रेट में और बड़ी कटौती का दबाव बनाता नजर आ रहा था. यही नहीं फेड गवर्नर स्टीफन मिरान भी ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती के पक्ष में थे. हालांकि, फेड चेयरमैन ने 25 बीपीएस की कटौती के साथ ही इस बात पर जोर दिया कि मॉनेटरी फैसले आने वाले आंकड़ों और बदलती इकोनॉमिक परिस्थितियों पर आधारित रहेंगे.

Advertisement

अमेरिका से एशिया तक के बाजार उछले
अमेरिका में इस साल 2025 में पहली बार किए गए रेट कट का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखने को मिला है. अमेरिकी शेयर बाजार तेज उछाल के साथ बंद हुए. डाउ फ्यूचर 125.30 अंक चढ़कर 46,143.60 पर, डाउ जोंस 260.42 अंक उछलकर 46,039.33 और एसएंडपी 28 अंक की तेजी लेकर 6,698.75 पर क्लोज हुआ. वहीं एशियाई बाजार भी गुरुवार को तेजी के साथ ओपन हुए. गिफ्ट निफ्टी से लेकर निक्केई और कोस्पी तक तेज उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे. 

अमेरिका में होने वाली किसी भी फाइनेंशियल हलचल सीधा असर भारतीय शेयर बाजारों पर देखने को मिलता रहा है और ऐसे में US Fed के रेट कट और आगे भी कटौती की उम्मीद से गुरुवार को शेयर बाजार झूमता हुआ दिखाई दे सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement