ये 10 स्टॉक्स क्यों नहीं चलते? बड़ा नाम... बड़ा बिजनेस, लेकिन 3 साल से जहां के तहां पड़े

Stock Market में बीते तीन साल में जबरदस्त रैली देखने को मिली है, लेकिन कई बड़ी और दिग्गज कंपनियों ऐसी भी हैं जिनके निवेशकों को इस तेजी का फायदा नहीं मिल सका है और या तो मामूली या फिर निगेटिव रिटर्न हासिल हुआ है.

Advertisement
बाजार में रैली के बावजूद सुस्त रफ्तार पकड़े रहे ये स्टॉक बाजार में रैली के बावजूद सुस्त रफ्तार पकड़े रहे ये स्टॉक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

एक ओर जहां बीते कुछ समय में भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने नई बुलंदियों को छुआ है और कई शेयर ऐसे हैं जो सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे हैं. लेकिन कुछ बड़ी कंपनियों के ऐसे शेयर भी हैं, जो बीते 3 साल में बुल रन के बावजूद सुस्त पड़े हुए हैं. इनमें टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), पीवीआर (PVR) और Tata Steel समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. ऐसे ही 10 शेयरों पर नजर डालें, जो कि इस अवधि में जहां के तहां पड़े हुए हैं...

Advertisement

LTI Mindtree Share: पिछले 3 साल में ये महज 10 फीसदी बढ़ा है. इस शेयर ने भी बाजार में तूफानी तेजी के बावजूद अपने निवेशकों को निराश ही किया है. पिछले एक साल की अगर बात करें, तो Sensex 82000 का स्तर पार कर चुका है और निफ्टी ने भी 25000 को पार कर चुका है. वहीं इस शेयर की बात करें, तो इस अवधि में महज 3.81 फीसदी चढ़ा है. बुधवार को 1.60 लाख करोड़ रुपये वाली इस कंपनी का शेयर 5,391 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

Bajaj Finance Share: इस कंपनी के शेयर की बात करें, तो तीन साल के कारोबार के दौरान इस स्टॉक ने भी महज 5 फीसदी के आस-पास का रिटर्न दिया है. 13 अगस्त 2021 को इस शेयर का भाव 6156 रुपये था, जो फिलहाल 6464 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं बीते एक साल की बात करें तो ये फायदा पहुंचाने की जगह निवेशकों का नुकसान ही कराया है. सालभर में Bjaja Finance Share ने 7.85 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.  

Advertisement

Bajaj Finserve Share: बजाज ग्रुप की एक अन्य कंपनी बजाज फिनसर्व की बात करें तो पिछले तीन साल में इसने करीब 46 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. बाजार में तेजी का इस कंपनी के निवेशकों को फायदा होने के बजाय नुकसान ही हुआ है. बीते 13 अगस्त 2021 को एक शेयर की कीमत 2863 रुपये के आस-पास थी, जो फिलहाल 1533 रुपये पर आ गई है. 

Tech Mahindra Share: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी टेक महिंद्रा ने भी बाजार में रैली का फायदा अपने निवेशकों को उस तरह नहीं पहुंचा, जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी. इस शेयर की कीमत 20 अगस्त 2021 को 1399 रुपये थी, जो कि अब तक 1514 रुपये के आस-पास है. इस हिसाब से देखें तो बीते तीन साल के दौरान इस स्टॉक ने महज 8 फीसदी का रिटर्न ही निवेशकों को दिया है. 

Tata Steel Share: पिछले तीन सालों से सुस्त पड़े शेयरों की लिस्ट में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील का शेयर भी शामिल है. इस अवधि में इस स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो निवेशकों को 0.57 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला है. 13 अगस्त 2021 को Tata Steel के एक शेयर की कीमत 147.17 रुपये थी, जबकि बुधवार को ये शेयर 145.21 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

Asian Paint Share: एशियन पेंट्स के शेयर को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. 2.89 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी को भी मार्केट की रैली के फायदा होता नहीं दिखा है. बीते 13 अगस्त 2021 को Aisan Paint के एक शेयर की कीमत 2988.70 थी, तो वहीं बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान ये 3019.25 रुपये पर था. इस हिसाब से देखें तो तीन साल में ये महज 1 फीसदी के आस-पास रिटर्न देता नजर आया. 

ये शेयर भी धीमी रफ्तार से बढ़े
इन तमाम बड़ी कंपनियों के अलावा जिन दिग्गज कंपनियों ने पिछले तीन साल में निवेशकों को निराश किया है, उनमें Kotak Bank का स्टॉक भी शामिल है. इस बैंकिंग शेयर से निवेशकों को इस अवधि में महज 2.08 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया, तो वहीं Divi's Laboratories Ltd के शेयर ने 5.87 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के शेयर (SAIL Share) ने 5.94 फीसदी का, जबकि Mphasis Ltd Share ने 1.35 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement