टाटा पावर vs अडानी पावर: किस शेयर पर मिलेगा जोरदार रिटर्न, एक्सपर्ट्स से समझ लीजिए

Tata Power vs Adani Power: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. इसमें अडानी पावर भी शामिल है. हालांकि, पिछले एक साल में इस स्टॉक का रिकॉर्ड टाटा पावर के मुकाबले ठीक-ठाक नजर आ रहा है.

Advertisement
अडानी पावर vs टाटा ग्रुप. अडानी पावर vs टाटा ग्रुप.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

टाटा पावर (Tata Power) और अडानी पावर (Adani Power) दोनों ही शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए. ये दोनों स्टॉक लंबे समय से टूट रहे हैं. बीते दिन टाटा पावर अपने पिछले बंद आंकड़े 205.55 रुपये के मुकाबले 1.29 फीसदी गिरकर 202.20 रुपये पर पहुंच गया. दूसरी तरफ अडानी ग्रुप का स्टॉक अडानी पावर अपने पिछले क्लोजिंग के मुकाबले 4.97 प्रतिशत गिरकर 164.30 रुपये के निचले प्राइस बैंड पर पहुंच गया. इन दोनों शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशक लगातार टूटते स्टॉक की वजह से टेंशन में हैं कि आखिर उन्हें किस स्टॉक के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

Advertisement

दोनों शेयरों में गिरावट

दोनों शेयरों के शुक्रवार के आंकड़े को देखें, तो टाटा पावर ने 20 जून, 2022 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 190 रुपये से 6.79 प्रतिशत अधिक पर कारोबार किया. वहीं, अडानी पावर ने अपने एक साल के निचले स्तर 106.10 रुपये से 54.85 प्रतिशत अधिक पर कारोबार किया. टाटा पावर का शेयर पिछले साल यानी 11 फरवरी 2022 को 232.30 रुपये पर था. वहीं, अडानी पावर 125 रुपये पर था. इस तरह देखें, तो अडानी 31 फीसदी से अधिक पर कारोबार कर रहा था. वहीं, टाटा पावार में 11 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.  

दिसंबर तिमाही के नतीजे

टाटा पावर ने 31 दिसंबर 2022 (Q3 FY23) को समाप्त तिमाही के लिए टैक्स के बाद अपने कंसोलिडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर 91 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है, जो 1,052 करोड़ है. दूसरी तरफ, अडानी पावर ने एक साल पहले इसी अवधि में 218.49 करोड़ रुपये की तुलना में Q3 FY23 के लिए कंसोलिडेटेड लाभ में 96 प्रतिशत की गिरावट आई है.

Advertisement

क्या टाटा पावर पर दांव लगाना चाहिए?

बिजनेस टुडे में छपी एक खबर में आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर और टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, जिगर एस पटेल ने कहा कि पिछले पांच महीनों से टाटा पावर लोअर हाई और लोअर लो के स्तर पर नजर आया है. इसकी वजह से कीमतों में 23 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले दो महीनों में इस स्टॉक ने 205 रुपये के आसपास एक ठीक-ठाक आधार बनाया है. लेकिन फिर भी काउंटर पर कोई स्पष्ट ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन संकेत नहीं हैं. इस स्टॉक को लेकर अभी इंतजार करने और देखने की जरूरत है.

एंजेल वन के टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि 215-217 रुपये से आगे कोई भी स्थायी कदम गति प्रदान कर सकता है जो कीमतों को 228-230 रुपये के स्तर ऑड जोन में पहुंचा सकता है. Tips2trades के एआर रामचंद्रन ने कहा कि टाटा पावर 215 पर मजबूत रेजिस्टेंस के साथ गिरावट की स्थिति में है. इस स्तर से ऊपर प्रतदिन की क्लोजिंग आने वाले हफ्तों में 225-238 के लक्ष्य तक पहुंच सकता.

अडानी पावर

रेलिगेयर ब्रोकिंग में वीपी (टेक्निकल रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि ट्रेडर्स को अडानी पावर में कोई भी पोजिशन लेने से बचना चाहिए. डाउनसाइड में 140-155 रुपये के जोन में 140-155 रुपये स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है. प्रभुदास लीलाधर में वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख ने सुझाव दिया कि स्टॉक मूवमेंट अब इवेंट-आधारित है और निवेशक अपने जोखिम पर निर्णय ले सकते हैं.

Advertisement

Tips2trades रामचंद्रन ने कहा- 'अडानी समूह के शेयरों के आसपास की सभी खबरों को देखते हुए अडानी पावर एक जोखिम भरा दांव है, लेकिन 186 रुपये से ऊपर का डेली क्लोजिंग आने वाले हफ्तों में 199-222 रुपये के लक्ष्य तक पहुंच सकता है.' हिंडनबर्ग की रिसर्च के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement