Tata Group Stocks: 1 साल से गिर रहा Tata का ये शेयर, एक्‍सपर्ट बोले बेच दो... 22% और लुढ़क सकता है!

टाटा एलेक्सी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 184 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि इस कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 188 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

Advertisement
Tata Elexi Share Tata Elexi Share

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

टाटा की एक कंपनी के शेयर पिछले एक साल से गिरावट में है. गुरुवार को भी इसके शेयर 2.06% टूटकर 6,973 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. एक महीने के दौरान इसके शेयर में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि छह महीने में यह स्‍टॉक 20 फीसदी से ज्‍यादा टूटा है. इसके अलावा, एक साल में टाटा का ये शेयर 7 फीसदी तक टूट चुका है. टाटा एलेक्‍सी के शेयरों (Tata Elexi Share) का 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 9,200 रुपये है और निचला स्‍तर 6,411.20 रुपये प्रति शेयर है. 

Advertisement

इस बीच टाटा एलेक्‍सी ने अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. टाटा एलेक्सी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 184 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि इस कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 188 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. जून 2024 तिमाही में रेवेन्‍यू 9 प्रतिशत बढ़कर 926 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 850 करोड़ रुपये था. 

टाटा एलेक्सी लिमिटेड का एबिटा 225 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 233.7 करोड़ रुपये से 3.6 प्रतिशत कम है, जबकि एबिट मार्जिन 105 आधार अंक घटकर 24.3 प्रतिशत रह गया. इस तिमाही में इसका नेट मार्जिन या टैक्‍स-पूर्व लाभ 26.3 प्रतिशत रहा. 

Advertisement

35 प्रतिशत से ज्‍यादा गिरा शेयर 
नतीजों की घोषणा के बाद गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान टाटा एलेक्सी के शेयर 2.65 प्रतिशत गिरकर 6,930.45 रुपये पर आ गए, जिससे कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 43,500 करोड़ रुपये हो गया. यह अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 35 फीसदी की गिरावट है. बोकरेज फर्म ने इसे लेकर 'सेल' रेटिंग बरकरार रखी है. 

22 फीसदी तक गिर सकता है भाव! 
बोकरेज फर्म इस शेयर को लेकर पॉजिटिव नहीं हैं और पहली तिमाही के सुस्‍त परफॉर्मेंश के बाद शेयर में और ज्‍यादा गिरावट की संभावना देख रहे हैं.  कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि EBIT मार्जिन सुधरकर 26.4 प्रतिशत हो गया, जो एकमुश्त व्यय को छोड़कर तिमाही दर तिमाही 60 आधार अंकों की ग्रोथ है. ऐसे में कोटक ने टाटा एलेक्सी के शेयरों पर अपनी 'Sell' रेटिंग को बरकरार रखा है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 5,500 रुपये कर दिया है. जो कंपनी के शेयरों में करीब 22 फीसदी तक की गिरावट की संभावना दिखा रहा है. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement