Tata CV Share Price: टाटा की नई कंपनी की धमाकेदार एंट्री, डेब्यू करते ही तूफानी तेजी, पैसे लगाने वालों की मौज

Tata Commercial Vehicle का मार्केट डेब्यू हो गया है. बुधवार को टाटा की इस कंपनी का शेयर लिस्ट हुआ. इसकी लिस्टिंग 261 रुपये की तुलना में एनएसई पर 335 रुपये पर हुई है.

Advertisement
टाटा कॉमर्शियल के शेयर की मार्केट में एंट्री (File Photo: itg) टाटा कॉमर्शियल के शेयर की मार्केट में एंट्री (File Photo: itg)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

टाटा मोटर्स के डिमर्जर (Tata Motors Demerger) के बाद ग्रुप की नई कंपनी टाटा कॉमर्शियल व्हीकल के शेयर स्टॉक मार्केट में बुधवार को लिस्ट हो गए. Tata Commercial Vehicle Share का मार्केट डेब्यू उम्मीद से बेहतर और धमाकेदार रहा है. ये टाटा शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 330.25 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसने 335 रुपये के साथ एंट्री मारी है. इसका डिस्कवरी प्राइस 261 रुपये था और ये करीब 28 फीसदी की उछाल के साथ लिस्ट हुआ है.

Advertisement

Tata Motors का हुआ है डिमर्जर  
गौरतलब है कि टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के डिमर्जर के बाद इसका कारोबार दो हिस्सों में बंटा है. कंपनी ने अपने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट और कॉमर्शियल व्हीकल कारोबार को अलग-अलग किया है. ये डिमर्जर 1 अक्टूबर से प्रभावी है. टाटा पैसेंजर व्हीकल के शेयर पहले ही मार्केट में लिस्ट हो गए थे और कॉमर्शियल व्हीकल के शेयरों की लिस्टिंग 12 नवंबर को हुई है. लिस्टिंग के साथ ही इसने जताए जा रहे अनुमानों के मुताबिक निवेशकों की मौज कराई है. 

एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक लिस्टिंग
डिमर्जर के बाद से ही टाटा मोटर्स के निवेशकों की नजरें Tata Motors Commercial Stock की लिस्टिंग पर टिकी हुई थीं. इसे लेकर तमाम एक्सपर्ट्स ने 320-470 रुपये के बीच लिस्टिंग होने का अनुमान जताया था और ये Tata Stock इसी दायरे में लिस्ट हुआ है. मार्केट में एंट्री होने के साथ ही Tata CV के 2 रुपये की फेसवैल्यू वाले 368 करोड़ शेयरों में ट्रेडिंग शुरू हो गई है. 

Advertisement

1:1 में मिले हैं निवेशकों को शेयर
टाटा मोटर्स के शेयरों में निवेश करने वालों को इस डिमर्जर के बाद 1:1 के अनुपात में शेयर आवंटित किए गए हैं. मतलब अगर किसी निवेशक के पास 1 Tata Motors Share था, तो एक टाटा पैसेंजर व्हीकल का शेयर और एक टाटा कॉमर्शियल व्हीकल का शेयर मिला है. Tata Passenger Vehicle Stock पहले ही शेयर मार्केट में लिस्ट हो चुका है. मतलब निवेशकों की टाटा मोटर्स के शेयर होल्डर्स को अब दो कंपनियों के स्टॉक प्रॉफिट गेन का लाभ मिल रहा है. 

टाटा पैसेंजर के शेयर का हाल 
शेयर मार्केट (Stock Market) में पहले से लिस्ट टाटा पैसेंजर व्हीकल के शेयर पर नजर डालें, तो सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन ये मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 1.51 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर (Tata Motors Passenger Vhcls Share) 407.60 रुपये पर ओपन होने के बाद 411.40 रुपये तक गया और फिर 0.60% गिरकर 405 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement