सेंसेक्स ने रचा इतिहास, टूट गया पिछला रिकॉर्ड... All Time High पर पहुंचा इंडेक्स

Sensex Hits New Record: शेयर बाजार में तेजी के बीच कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 900 अंक तक उछल गया था और नए रिकॉर्ड स्तर 62,405.33 को छू लिया था. दिन के कारोबार में एनएसई के निफ्टी में भी लगातार बढ़त देखने को मिली.

Advertisement
शेयर बाजार में तेजी के बीच सेंसेक्स ने छुआ नया शिखर शेयर बाजार में तेजी के बीच सेंसेक्स ने छुआ नया शिखर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार तेजी देखने को मिली. इस तेजी में सेंसेक्स ने इतिहास रच दिया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 62,405 अंक तक पहुंच गया, जो कि इसका ऑल टाइम हाई है. हालांकि कारोबार के आखिरी में Sensex 762.10 अंक या 1.24 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई 62,272.68 पर बंद हुआ. 

900 अंक तक मारी थी सेंसेक्स ने उछाल
दरअसल लगातार तीसरे दिन गुरुवार को शेयर बाजार गुलजार रहा. बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) इंडेक्स एक बार फिर 62,000 के स्तर को पार करने में सफल हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 900 अंक की तेजी के साथ 62,405.33 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था.

Advertisement

ये था सेंसेक्स का पिछला रिकॉर्ड
गौरतलब है कि बीएसई के Sensex ने इससे पहले 62,245 के स्तर पर पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया था. इसने यह रिकॉर्ड स्तर बीते 19 अक्टूबर, 2021 को छुआ था. गुरुवार को आईटी शेयरों में आज Wipro, Infosys, HCL Tech, TCS, Power Grid, HUL और Tech Mahindra के शेयरों में 2 से 3.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. वहीं बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. 

निफ्टी में भी जोरदार तेजी
Sensex के साथ-साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी जोरदार उछाल लेकर बंद हुआ. कारोबार के अंत में निफ्टी इंडेक्स 216.85 अंक यानी 1.19 फीसदी की उछाल के साथ 18,484.10 अंक पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में दौरान यह अपने 52 हफ्ते के हाई 18,529.70 तक पहुंच गया था. 

Advertisement

भारतीय बाजार में तेजी के पीछे कई कारण हैं. पीटीआई के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) द्वारा ब्याज दरों में नरमी भरे रुख ने निवेशकों के सेंटीमेंट को समर्थन दिया और बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. 

इसके अलावा कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतों में अचानक गिरावट से भी बाजार को बल मिला है. साथ ही आज मंथली एक्सपायरी की वजह से बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला.  

बुधवार को भी बढ़त के साथ हुआ था क्लोज
कारोबार की शुरुआत में Sensex 145 अंकों की तेजी के साथ 61,656 के स्तर पर खुला था. इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 91 अंक की बढ़त के साथ 61,510 पर बंद हुआ था, निफ्टी भी हरे निशान पर बंद हुआ था. गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में बढ़त देखने को मिली. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement