कल कंफ्यूज, आज शेयर बाजार को समझ में आ गया बजट, निफ्टी ने रचा इतिहास... बनाया नया रिकॉर्ड

Share Market Rise: शुक्रवार को शेयर मार्केट में जोरदार तेजी जारी है, जबकि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट पेश होने के दौरान इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था.

Advertisement
बजट के एक दिन बाद शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी बजट के एक दिन बाद शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

शेयर बाजार (Share Market) आज शानदार उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 73000 का आंकड़ा पार कर लिया, तो वहीं एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) भी नए मुकाम पर जा पहुंचा. बजट के एक दिन बाद मार्केट में ये तूफानी तेजी इसलिए भी हैरान करने वाली है, क्योंकि गुरुवार को जब संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट पेश कर रही थीं, तो बाजार बड़ा ही कन्फ्यूज नजर आ रहा था. कभी हरे निशान पर, तो अगले ही पल लाल निशान पर पहुंच जाता था. लेकिन आज की तेजी से ये कहा जा रहा है कि शायद बाजार को बजट समझ में आ गया है.  

Advertisement

Sensex फिर 73000 के पार
सबसे पहले बात करते हैं आज Stock Market में आई तेजी के बारे में, तो बता दें कि शुक्रवार को मार्केट के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले. BSE Sensex ने 576.04 अंक या 0.80 फीसदी की उछाल के साथ शुरुआत की, तो वहीं NSE Nifty 172.50 अंक या 0.80 फीसदी ऊपर 21,870 पर ओपन हुआ. बाजार ओपन होने के साथ जहां 1928 शेयर ने तेजी के साथ कारोबार शुरू किया, तो वहीं 422 शेयरों ने गिरावट पर शुरुआत की. 

शेयर बाजार ओपन होने के कुछ ही मिनटों में बीसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए 900 अंकों के आस-पास उछाल भरकर 73,089 का स्तर छू लिया. वहीं निफ्टी भी 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 22,126 के लेवल को छू गया. जो कि इसका नया हाई लेवल है. 

Advertisement

उतार-चढ़ाव के बाद गिरकर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बजट वाले दिन बाजार की चाल कन्फ्यूजन भरी रही थी. कभी एकदम से ये चढ़कर कारोबार करने लगता, तो कभी लाल निशान पर आ जाता. दिनभर यही सिलसिला देखने को मिला और कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स दिन के उच्‍च स्‍तर से 505 अंक गिरकर 71,645.30 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्‍स दिन के उच्‍च लेवल से 121 अंक गिरकर 21,697 पर बंद हुआ था.

आज ये शेयर रहे बाजार के हीरो
शुक्रवार को Share Market में तेजी के बीच जो स्टॉक्स हीरो साबित हुए, उनमें पावर ग्रिड (PowerGrid Share) 5 फीसदी से ज्यादा उछला, NTPC में 4 फीसदी तक की तेजी आई. इस बीच तेजी वाले अन्य शेयर क्रमश: Adani Ports,  बीपीसीएल (BPCL), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Moto Corp) और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life) रहे. ये सभी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर RBI के एक्शन के बाद धराशायी हुआ पेटीएम का शेयर (Paytm Share) लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी गिर गया.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement