सोमवार को आए खुदरा महंगाई के आंकड़ों का असर शेयर बाजार (Share Market) पर भी देखने को मिल रहा है. Retail Inflation के 6 फीसदी से नीचे यानी आरबीआई (RBI) के तय दायरे में आने के बाद बाजार हरे निशान पर खुला और दिन बढ़ने के साथ-साथ सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी आती गई. कारोबार खत्म होने पर बीएसई का Sensex 400 अंक से ज्यादा उछलकर बंद हुआ.
5.88% रही नवंबर में खुदरा महंगाई
सरकार की ओर से सोमवार को खुदरा महंगाई के जो आंकड़े जारी किए, वो एक्सपर्ट्स की उम्मीदों से भी बेहतर रहे. अक्टूबर 2022 में 6.77 फीसदी की तुलना में नवंबर 2022 में Retail Inflation रेट 5.88 फीसदी पर आ गया. ये इसका 11 महीने का सबसे निचला स्तर है. गौरतलब है कि महंगाई दर लगातार आरबीआई के तय दायरे 2-6 फीसदी से ऊपर बनी हुई थी. इसे काबू में करने के लिए केंद्रीय बैंक ने इस साल लगातार पांच बार Repo Rate में बढ़ोतरी की थी. आखिरकार RBI की कोशिशें रंग लाईं और महंगाई काफी हद तक काबू में आई है.
महंगाई घटने के बाद उछला बाजार
यहां बता दें नवंबर में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो एक्सपर्ट्स के पूर्वानुमानों से भी बेहतर रहे हैं. विशेषज्ञों ने CPI के 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया था. देश में महंगाई दर घटने की खबर का असर शेयर बाजार इन्वेस्टर्स के सेंटिमेंट पर भी दिखाई दिया. इसके चलते सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में तेजी आई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 170 अंकों के उछाल के साथ 62,300 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18,500 के ऊपर खुला.
Sensex और Nifty बढ़त के साथ बंद
सप्ताह के दूसरे दिन का कारोबार खत्म होने पर BSE सेंसेक्स 402.73 अंक या 0.65 फीसदी की तेजी लेते हुए 62,533.30 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं दूसरी ओर NSE निफ्टी भी 110.85 अंक या 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 18,608.00 के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ. गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स में 51 अंकों की गिरावट आई थी और यह 62,130 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था. साथ ही निफ्टी मामूली बढ़त लेकर 18,497 के लेवल पर बंद हुआ था.
महंगाई काबू में करने को उठाए कदम
भारतीय रिजर्व बैंक ने उच्च महंगाई दर को काबू में करने के लिए मई 2022 के बाद से पांच बढ़ी वृद्धि की हैं. हाल ही में केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दरों में 0.35 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद रेपो रेट 6.25 प्रतिशत पर पहुंच गया है. इस साल केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कुल 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
aajtak.in