Stock Market Update: रिकॉर्ड हाई पर शेयर बाजार... 26000 के पार निफ्टी, ये 10 स्‍टॉक बने हीरो!

BSE Sensex के टॉप 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी रही, जबकि 10 शेयर गिरावट पर थे. सबसे ज्‍यादा तेजी पावर ग्रिड के शेयरों में रही, जो 3.91 फीसदी चढ़कर 363.80 रुपये पर बंद हुआ. वहीं टेक महिंद्रा 2.21 फीसदी टूटकर बीएसई सेंसेक्‍स के सबसे ज्‍यादा गिरावट वाला स्‍टॉक रहा.

Advertisement
रिकॉर्ड हाई पर शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर शेयर बाजार

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

शेयर बाजार आज फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. निफ्टी पहली बार 26000 के पार पहुंचा है, जबकि सेंसेक्‍स 85200 के ऊपर कारोबार पर था. मार्केट बंद होने तक BSE सेंसेक्‍स 255.83 अंक चढ़कर 85,169.87 पर बंद हुआ. वहीं टॉप 50 शेयरों वाला Nifty 63 अंक चढ़कर 26,004.15 पर क्‍लोज हुआ. दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी 26,032.80 और सेंसेक्‍स 85,247.42 पर पहुंच गया था. Nifty बैंक की बात करें तो यह 133 अंक चढ़कर 54,101 पर बंद हुआ. 

Advertisement

BSE Sensex के टॉप 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी रही, जबकि 10 शेयर गिरावट पर थे. सबसे ज्‍यादा तेजी पावर ग्रिड के शेयरों (Power Grid Share) में रही, जो 3.91 फीसदी चढ़कर 363.80 रुपये पर बंद हुआ. वहीं टेक महिंद्रा (Tech Mahindra Share) 2.21 फीसदी टूटकर बीएसई सेंसेक्‍स के सबसे ज्‍यादा गिरावट वाला स्‍टॉक रहा. बीएसई मिडकैप में 265.20 अंक की कमी आई और बीएसई स्‍माल कैप में करीब 200 फीसदी की गिरावट आई. 

इन 10 शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी 
शेयर बाजार में सबसे ज्‍यादा तेजी वाले 10 शेयरों में मिड कैप स्‍टॉक्‍स- जी इंटरटेनमेंट (5.73 प्रतिशत), Tata Communication (5.18 प्रतिशत), गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर (3.90 फीसदी), स्‍मॉल कैप- Five Star Business (4.60%), Piramil Pharma के शेयर (3.97 प्रतिशत), सीएट के शेयर (3.72 प्रतिशत), लार्ज कैप- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (3.91 प्रतिशत), एक्सिस बैंक के शेयर (2.30 प्रतिशत), वेदांता (2.05 प्रतिशत) और आईसीआईसीआई लैम्‍बोर्ड के शेयर (1.89 फीसदी) शामिल रहे. 

Advertisement

101 शेयरों में अपर सर्किट 
बुधवार को मार्केट बंद होने तक निफ्टी के 101 शेयर अपर सर्किट पर देखे गए, जबकि 76 शेयरों में लोअर सर्किट दिखाई दिया. इसके अलावा, 135 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर थे और 34 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर थे. 

तेजी के बाद भी निवेशकों को नुकसान 
शेयर बाजार के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद भी आज ज्‍यादातर निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा, क्‍योंकि मिडकैप और स्‍मॉल कैप सेक्‍टर्स में गिरावट देखने को मिली. वहीं बीएसई सेंसेक्‍स के मार्केट कैप में भी कमी आई. मंगलवार को बीएसई सेंसेक्‍स कंपनियों का मार्केट कैप 4,76,07,873.98 करोड़ रुपये था, जो बुधवार को घटकर 4,75,25,121 करोड़ रुपये हो गया. यानी निवेशकों को 82,752 करोड़ का नुकसान हुआ. 

(नोट- क‍िसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement