Stock Market Target: जल्‍द 28,800 पर जाएगा Nifty50... एक्‍सपर्ट बोले- ये 8 शेयर बनेंगे रॉकेट!

NSE बेचमार्क इंडेक्‍स ने साल 2024 यानी कि मौजूदा साल में 24,800 का माइलस्‍टोन हासिल किया है. हालांकि अस्थिरता के कारण पिछले कुछ महीने में करेक्‍शन आया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि निफ्टी अब 28,800 की ओर बढ़ेगा.

Advertisement
Stock Market Rally Stock Market Rally

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में गिरावट हावी है. हैवीवेट शेयरों जैसे रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, भारती एयरटेल, इंफोसिस और टीसीएस जैसे शेयरों में गिरावट रही है. लेकिन अब ब्रोकरेज का अनुमान है कि आने वाले समय में Nifty50 में शानदार तेजी आएगी और यह एक हाई लेवल बनाएगा. ICICI सिक्‍योरिटी ब्रोकरेज का कहना है कि Nifty50 इंडेक्‍स में साल 2025 के दौरान 20 फीसदी की तेजी आएगी. 

Advertisement

NSE बेचमार्क इंडेक्‍स ने साल 2024 यानी कि मौजूदा साल में 24,800 का माइलस्‍टोन हासिल किया है. हालांकि अस्थिरता के कारण पिछले कुछ महीने में करेक्‍शन आया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि निफ्टी 28,800 की ओर बढ़ेगा, जो लंबी अवधि के बढ़ते चैनल का ऊपरी बैंड है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि पिछले दो दशकों के आंकड़ों से पता चलता है कि 52 सप्‍ताह के EMA के पास खरीदारी करने से अगले 12 महीने में 23 फीसदी का एवरेज रिटर्न मिल सकता है. 

यहां बन रहा है सपोर्ट 
ICICI सिक्योरिटीज के पारंपरिक और सांख्यिकीय विश्लेषण से पता चलता है कि कैलेंडर वर्ष 25 में 28,800 के स्तर की ओर अगले कदम की शुरुआत करने के लिए मंच तैयार हो चुका है, जबकि सपोर्ट लिमिट 22,000 पर रखी गई है. ब्रोकरेज ने कहा कि ब्रॉडथ इंडिकेटर में बुल मार्केट में 30-40 जोन के आसपास सपोर्ट सर्च दिख रहा है, जिसके परिणामस्वरूप अगले 12 महीनों में 20 प्रतिशत की तेजी आती है. 

Advertisement

विदेशी निवेशकों ने इतना पैसा निकाला
ऐतिहासिक रूप से, पांच मौकों पर जब FII ने एक तिमाही में 30,000 करोड़ रुपये के ज्‍यादा के शेयर बेचे हैं, तो औसत 1 साल का अग्रिम रिटर्न 28 प्रतिशत के आसपास रहा है. ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले चार दशकों में, चुनावों के बाद के सालों में बाजार में दोहरे अंकों की तेजी देखी गई है, जिसकी सफलता दर 82 प्रतिशत रही है. 

इन सेक्‍टर्स में मिलेंगे अच्‍छे रिटर्न 
सेक्टर के लिहाज से ICICI सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि BFSI, कैपिटल गुड्स और IT बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जबकि PSU और मेटल सेक्टर सौदेबाजी के मौके पेश करते हैं. स्टॉक स्पेसिफिक बेस पर ब्रोकरेज ने अगले 12 महीनों के लिए 8 स्टॉक चुने हैं, जो 2025 में 15-25 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं. 

ये शेयर कराएंगे कमाई! 
ICICI सिक्योरिटीज ने टेक्नो-फंडा बेस पर यूनाइटेड स्पिरिट्स (टारगेट 1820 रुपये), इंडियन बैंक (टारगेट 705 रुपये), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (टारगेट 153 रुपये), टिमकेन इंडिया (टारगेट 2,750 रुपये), SESC (टारगेट 235 रुपये), BEML (टारगेट 5,390 रुपये), JK लक्ष्मी सीमेंट ( टारगेट 994 रुपये) और रैलिस इंडिया (टारगेट 375 रुपये) का चयन किया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement