कंपनी अच्छी हो, और निवेशक का नजरिया लंबा हो तो फिर शेयर बाजार से पैसा बनता है. इसका बढ़िया उदाहरण है, लार्ज कैप कंपनी एसआरएफ लिमिटेड (SRF Limited). इस कंपनी ने लॉन्ग टर्म के निवेशकों को मालामाल कर दिया है, कंपनी ने पिछले साल ही पोजीशनल इंवेस्टर्स को बोनस भी दिया था.
दरअसल, शेयर बाजार (Share Market) में निवेश के साथ-साथ धैर्य भी काफी जरूरी है. अगर आपने फंडामेंटली मजबूत कंपनी में पैसे लगाया है तो बेहतर रिटर्न की ज्यादा उम्मीद रहती है. फिलहाल SRF Limited के शेयर 2638 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 78 हजार करोड़ रुपये है. SRF Limited का 52 वीक हाई 2772 रुपये है.
SRF Limited ने बनाया करोड़पति
इस शेयर ने दो दशक में जोरदार रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर का भाव 1 जनवरी 1999 को 2.06 रुपये था. देखा जाए तो बीते 23 साल के दौरान SRF Limited के शेयरों के भाव में 126,351.46 प्रतिशत का उछाल आया है. जिस किसी निवेशक ने 1 जनवरी 1999 को एसआरएफ के स्टॉक पर दांव लगाया होगा, उसके हिस्से में तब 48,543 शेयर आए थे.
बता दें, SRF कंपनी ने पिछले साल एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के रूप में दिया था. ऐसे में जिस किसी निवेशक ने एक जनवरी 1999 को एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न 2021 की शुरुआत में बढ़कर 5.74 करोड़ रुपये हो गया. लेकिन बोनस शेयर इश्यू होने के बाद पोजीशनल निवेशकों के शेयरों की संख्या 48,543 से 4 गुना बढ़कर 1,94,172 शेयर हो गए. जिससे एक लाख का निवेश 50.57 करोड़ रुपये हो गया. यानी, जिसने साल 1999 की शुरुआत में एक लाख रुपये का निवेश इस स्टॉक पर किया होगा उसका रिटर्न बढ़कर 50 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है.
एसआरएफ लिमिटेड ने पिछले साल एक शेयर पर 4 शेयर बोनस में दिए थे. ऐसे में जिस इंवेस्टर ने एक जनवरी 1999 को एक लाख रुपये निवेश किया होगा, उसका रिटर्न अब 2021 में बढ़कर 5.74 करोड़ रुपये हो गया. इसी बोनस ने एसआरएफ लिमिटेड के इंवेस्टरो की किस्मत बदल दी. जो इंवेस्टर साल 1999 की शुरुआत में एक लाख रुपये का इंवेस्ट किया होगा उसका रिटर्न बढ़कर 50 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया.
कंपनी का कारोबार
SRF Limited फ्लोरोकेमिकल, स्पेशिएलिटी केमिकल, फिल्म्स पैकेजिंग, टेकनिकल टेक्सटाइल का बिजनेस करती है. कंपनी भारत सहित 75 देशों में है. जिसमे थाइलैंड, साउथ अफ्रीका और हंग्री जैसे देश शामिल हैं. कंपनी का मार्केट कैप 77,159.38 करोड़ रुपये का है. (नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
aajtak.in