संजय कपूर की कंपनी ने मां के आरोपों का किया खंडन, कहा - AGM स्थगित करने का कोई कानूनी आधार नहीं

सोना कॉमस्टार ने पूर्व चेयरमैन संजय कपूर की मां रानी कपूर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एजीएम स्थगित करने का कोई कानूनी आधार नहीं. कंपनी ने जबरदस्ती दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के आरोपों को भी खारिज किया.

Advertisement
सोना कॉमस्टार ने रानी कपूर की AGM स्थगित करने की मांग पर दिया स्पष्टीकरण (Photo: LinkedIn/Sunjay Kapur) सोना कॉमस्टार ने रानी कपूर की AGM स्थगित करने की मांग पर दिया स्पष्टीकरण (Photo: LinkedIn/Sunjay Kapur)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) ने अपने दिवंगत चेयरमैन संजय कपूर की मां रानी कपूर द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. रानी कपूर ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे की अचानक मौत के बाद कंपनी ने जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए और कंपनी की सालाना बैठक (AGM) को लेकर अनुचित फैसले लिए.

Advertisement

शुक्रवार को सोना कॉमस्टार ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि कंपनी की सालाना बैठक का आयोजन जो कि 25 जुलाई को हुई वो पहले से निर्धारित समय और कानूनी सलाह के अनुसार ली गई. इस बैठक को टालना संभव नहीं था. कंपनी ने कहा कि वह पारदर्शिता और कॉरपोरेट गवर्नेंस के उच्च मानकों के लिए प्रतिबद्ध है.

रानी कपूर के आरोपों का जवाब

बताया जा रहा है कि रानी कपूर ने कंपनी को सालना बैठक टालने के लिए एक पत्र लिखा था, जो कि कंपनी को 24 जुलाई को मिली. कंपनी का कहना है कि उनके पास सालना बैठक टालने के लिए कोई कानूनी आधार नहीं था और साथ ही रानी कपूर कंपनी की शेयरधारक नहीं हैं. 
शेयरहोल्डिंग और बोर्ड में बदलाव को लेकर भी सफाई

सोना कॉमस्टार ने इस बीच कंपनी के शेयरधारकों के बारे में जानकारी साझा की है. सोना कॉमस्टार ने बताया कि संजय कपूर RK फैमिली ट्रस्ट के एकमात्र मालिक थे. यही ट्रस्ट ऑरियस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा है, जो कंपनी का 28.02 प्रतिशत शेयरधारक है. बाकी 71.98 प्रतिशत शेयर आम लोगों के पास हैं. कंपनी के अनुसार, रानी कपूर 2019 से ही कंपनी की शेयरधारक नहीं हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: संजय कपूर का आखिरी वीडियो, जान बचाने की कई बार की गई कोशिशें, नाकाम रहे डॉक्टर्स

संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को प्रमोटर कंपनी की ओर से नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नामित किया गया और बोर्ड ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी.

दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाने के आरोपों को नकारा

कंपनी ने यह भी साफ किया कि संजय कपूर की मृत्यु के बाद रानी कपूर से कोई दस्तावेज न तो लिए गए और न ही उनसे हस्ताक्षर करवाए गए.

नए चेयरमैन की नियुक्ति

संजय कपूर के निधन के बाद, बोर्ड ने 23 जून को सर्वसम्मति से जेफरी मार्क ओवरली को चेयरमैन नियुक्त किया था. ओवरली 2021 से सोना कॉमस्टार में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में काम कर रहे थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement