Share Market Open: मिले-जुले रुख के साथ खुले शेयर बाजार; जमकर चल रही मुनाफावसूली

Share Market Open: शेयर बाजारों की शुरुआत गुरुवार को पॉजिटिव नोट के साथ हुई. सेंसेक्स करीब 200 अंक की बढ़त के साथ खुला. लेकिन जल्द ही कारोबार में मिला जुला रुख देखने को मिला. निवेशकों के बीच मुनाफावसूली से BSE Sensex और NSE Nifty दोनों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है.

Advertisement
शेयर बाजार में मिला जुला रुख शेयर बाजार में मिला जुला रुख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • सुबह में 200 अंक तक गिरा सेंसेक्स
  • निफ्टी में लगातार जारी है उतार-चढ़ाव
  • रिलायंस का शेयर रहा टॉप-परफॉर्मर

Share Market Open: शेयर बाजारों की शुरुआत गुरुवार को पॉजिटिव नोट के साथ हुई. सेंसेक्स करीब 200 अंक की बढ़त के साथ खुला. लेकिन जल्द ही कारोबार में मिला जुला रुख देखने को मिला. निवेशकों के बीच मुनाफावसूली से BSE Sensex और NSE Nifty दोनों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है.

200 अंक तक गिरा सेंसेक्स

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स बुधवार को रिकॉर्ड 1000 अंक से ज्यादा उछलकर 58,649.68 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार को भी कारोबार की शुरुआत में इसमें करीब 200 अंक के आसपास तेजी रही और ये 58,831.41 अंक पर खुला. लेकिन जल्द ही शेयर बाजार में मुनाफावसूली का दौर चला और सेंसेक्स में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया. सुबह के कारोबार में ये 58,498.95 अंक के निचले स्तर तक आ गया.

Advertisement

सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर ये 58.31 अंक की गिरावट के साथ 58,591.37 अंक पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी में भी उतार-चढ़ाव

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी गुरुवार को ग्रीन जोन में खुला. लेकिन मुनाफावसूली के दौर चलते सुबह के कारोबार में इसमें लगातार उतार चढ़ाव बना रहा. गुरुवार को निफ्टी करीब 50 अंक खुलकर 17,524.40 अंक पर खुला. बुधवार को निफ्टी करीब 300 अंक बढ़कर 17,469.75 अंक पर बंद हुआ था.

निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 30 के शेयर रेड जोन में बने हुए हैं. सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर इसमें 20 अंक तक की गिरावट देखी गई और ये 17,449.92 अंक पर रहा.

रिलायंस का शेयर टॉप-परफॉर्मर

सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर टॉप परफॉर्मर रहा. इसके अलावा सनफार्मा, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, डॉक्टर रेड्डी, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ग्रीन जोन में रहे. इसके अलावा सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी बैंक के शेयर में देखने को मिली.

Advertisement

इसी तरह निफ्टी पर भारत पेट्रोलियम का शेयर टॉप परफॉर्मर रहा और यूपीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया और सन फार्मा के शेयर पॉजिटिव जोन में रहे. वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयर में सबसे अधिक गिरावट रही है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement