शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 700 अंक टूटा... Hero और Tata Steel के शेयर बिखरे

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. मिड और स्मॉल कैप शेयरों सबसे ज्यादा दबाव है. निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
शेयर मार्केट में भारी गिरावट. शेयर मार्केट में भारी गिरावट.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

कमोजर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty), दोनों ही इंडेक्स बुधवार की सुबह गिरावट के साथ खुले. सुबह 11 बजे 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1.03 फीसदी या 685.39 की गिरावट के साथ 65,773.92 पर कारोबार करते हुए नजर आया. निफ्टी भी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 19,533.10 पर ट्रेड कर रहा था. जैसे जैसे कारोबार आगे बढ़ा सेंसेक्स 700 अंक टूट गया. मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.31 फीसदी और स्मॉल-कैप में 0.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. 

Advertisement

वॉल स्ट्रीट का एशियाई बाजारों पर दबाव

एशियाई बाजारों पर नजर आ रहा दबाव वॉल स्ट्रीट में ओवरनाइट आई गिरावट के असर को दर्शा रहा है. क्योंकि आंकड़ों से संकेत मिलता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी के बावजूद लेबर मार्केट में तंगी की स्थिति है. इसके अलावा, रेटिंग एजेंसी फिच ने अगले तीन वर्षों में संभावित वित्तीय गिरावट का हवाला देते हुए अमेरिका के लॉन्ग टर्म कर्ज रेटिंग को AAA से घटाकर AA+ कर दिया है.

प्रमुख सेक्टरों के स्टॉक में गिरावट

भारतीय बाजार में आज के कारोबार में प्रमुख सेक्टरों में दबाव नजर आ रहा है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्‍टी समेत ज्‍यादातर इंडेक्‍स लाल निशान में नजर आ रहा है.  निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्रमशः 0.57 फीसदी, 0.55 फीसदी, 1.03 फीसदी, 0.52 फीसदी और 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ एनएसईर पर कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में हेवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प में भारी गिरावट

हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 2.51 फीसदी की गिरावट आई है. ये 3,024.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस स्टॉक में मंगलावर को पांच फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी. टाटा स्टील 2.51 फीसदी की गिरावट के साथ 120 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. 

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू निवेशकों ने पिछले सत्र के दौरान नेट आधार पर 92.85 करोड़ रुपये की भारतीय इक्विटी बेची. वहीं, घरेलू निवेशकों ने 1,036 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement