Putin On McDonald's: 'अब रेड कार्पेट नहीं बिछेगा...', रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मैकडॉनल्ड्स को दो टूक

Vladimir Putin On McDonald's: रूस और युक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत में ही देश छोड़कर भागी फास्ट फूड रेस्तरां चेन मैकडॉनल्ड्स पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निशाना साधा है और दो टूक कह दिया है कि, 'अब उसके लिए रेड कार्पेट नहीं बिछाया जाएगा.'

Advertisement
रूस में मैकडॉनाल्ड्स की वापसी पर राष्ट्रपति पुतिन ने कही बड़ी बात रूस में मैकडॉनाल्ड्स की वापसी पर राष्ट्रपति पुतिन ने कही बड़ी बात

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

दुनिया में रेवेन्यू के हिसाब से सबसे बड़ी रेस्तरां चेन मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) एक बार फिर रूस में वापसी की तैयारी कर रही है, लेकिन इसे लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) सख्त रुख अपनाए हुए हैं. उन्होंने सोमवार को साफ शब्दों में कह दिया कि, 'अगर मैकडॉनल्ड्स फिर से रूस लौटना चाहता है, तो उसका स्वागत अब यहां पर रेड कार्पेट बिछाकर नहीं किया जाएगा.' उन्होंने फास्ट फूड कंपनी पर ये हमला क्रेमलिन में एक बैठक के दौरान बोला है. 

Advertisement

McDonald पर ऐसे बोला तीखा हमला 
रूसी राष्ट्रपति (Russia President) व्लादिमीर पुतिन साल 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) की शुरुआत के दौरान देश छोड़कर भागने वाली पश्चिमी कंपनियों, खासतौर पर मैकडॉनल्ड्स पर अपना सख्त रुख कायम रखे हुए हैं. विदेशी कंपनियों द्वारा रूसी बाजार में फिर से प्रवेश करने की बढ़ती खबरों के बीच पुतिन ने दो टूक उन्हें आगाह किया है. क्रेमलिन की प्रमुख व्यापारी नेताओं के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि जो कंपनियां यूक्रेन युद्ध के बाद रूस छोड़कर चली गई थीं, अगर वापस आना चाहते हैं, तो फिर उन्हें तो उन्हें विशेष सम्मान की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए. 

पुतिन बोले- 'मुश्किल में डाला और भाग गए...'
रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन ने व्कुस्नो आई टोचका के सीईओ ओलेग पारोयेव से कहा कि, 'उन्होंने (Mcdonald's) सभी को मुश्किल स्थिति में डाल दिया, भाग गए, और अब अगर वे वापस आना चाहते हैं, तो क्या हमें उनके लिए लाल कालीन बिछाना चाहिए? बिल्कुल नहीं.' बता दें कि 'Vkusno i tochka' वो फास्ट-फूड चेन है, जिसने मई 2022 में रूस छोड़कर भागी मैकडॉनल्ड्स की जगह ले ली थी और 12 जून 2022 से संचालन कर रही है. 

Advertisement

गौरतलब है कि यूक्रेन संघर्ष के दौरान लगाए गए पश्चिमी प्रतिबंधों के बाद मैकडॉनल्ड्स 2022 में रूस से बाहर निकल गया था और कंपनी ने अपने परिचालन को एक रूसी निवेशक को बेच दिया, जो 2015 से फ्रैंचाइजी पार्टनर था और साइबेरिया में 25 रेस्तरां का प्रबंधन करता था.

'हमारी शर्तों पर होगी वापसी...'
रशियन न्यूज एजेंसी TASS ने रिपोर्ट की मानें तो पुतिन ने सरकार को रूसी बाजार में फिर से प्रवेश करने का मन बना रही कंपनियों की संभावित वापसी के लिए एक रूपरेखा तैयार करने का काम सौंपा है. उन्होंने साफ कहा है कि बिना किसी दुश्मनी के इस बात को ध्यान में रखा जाना जरूरी है कि हमें खासकर अपने व्यवसायों के हितों की रक्षा करना है.

Putin ने रूसी बिजनेस लीडर्स को पूर्ण सरकारी समर्थन का आश्वासन भी दिया है. विदेशी कंपनियों की वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि, 'कंपनियों को वापस आने दें, लेकिन सुनिश्चित करें कि यह हमारी शर्तों पर हो, अगर यह हमारे लिए फायदेमंद है, तो उन्हें वापस आने दें.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement