रविवार 28 दिसंबर को दिवंगत भारतीय उद्योगपति रतन टाटा को देश याद कर रहा है, उनकी 88वीं जयंती (Ratan Tata 88th Birth Anniversary) है. बिजनेस जगत से लेकर राजनीतिक जगत तक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बिजनेस सेक्टर में कदम रखने वालों के लिए वे हमेशा से ही एक प्रेरणा श्रोत बने रहे. रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को पारसी फैमिली में हुआ था. वहीं उनका निधन 86 साल की उम्र में बीते 9 अक्तूबर 2024 को हुआ था. आइए जानते हैं उनसे जुड़े 10 बड़े फैक्ट...
ऐसे किया गया रतन टाटा को याद
Ratan Tata न सिर्फ भारत के एक बड़े उद्योगपति थे, बल्कि बड़े परोपकारी और दरियादिल इंसान भी थे. उनकी जयंती पर टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बॉम्बे हाउस में रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, 'जन्मदिन मुबारक हो, श्री टाटा, आपकी कमी महसूस हो रही है आज और हमेशा.'
राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी उन्हें याद किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, 'उन्होंने ईमानदारी और करुणा के साथ भारतीय उद्यम को नया रूप दिया. स्वदेशी उद्योग के निर्माण से लेकर निस्वार्थ परोपकार तक, उन्होंने दिखाया कि सच्ची सफलता राष्ट्र की सेवा में निहित है. उनकी विरासत आत्मनिर्भर भारत को प्रेरित करेगी.'
देश के इतने बड़े बिजनेसमैन होने के बावजूद दिखावे से दूर और सादगी भरा जीवन जीने वाले रतन टाटा ने जहां अपनी ही कंपनी में कर्मचारी के रूप में काम किया, तो वहीं अपने तमाम कारोबारों से होने वाली इनकम का बड़ा हिस्सा हमेशा दान करते हुए जरूरतमंदों की मदद की. उनकी करियर जर्नी ऐसी थी कि जिस बिजनेस को Ratan Tata ने छुआ, उसे सोना (Gold) बनाने का काम किया. उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है और ये उनके जीवन की पूरी कहानी बयां करते हैं.
डॉग लवर, देश के लखटकिया कार
दिवंगत रतन टाटा को डॉग लवर के तौर पर भी पहचाना जाता था. Social Media पर वे हमेशा आवारा कुत्तों की सेफ्टी को जागरूक करते रहते थे. रतन टाटा के ड्रीम प्रोजेक्ट 98,000 वर्ग फीट में फैला और 5 मंजिला पशु अस्पताल साउथ मुंबई के महालक्ष्मी क्षेत्र में है.
रतन टाटा ही थे, जिन्होंने देश के लखटकिया कार दी. देश का हर शख्स कार की सवारी करे, इस सपने को पूरा करते हुए उन्होंने साल 2008 में Tata Nano लॉन्च की. इससे आम आदमी को महज 1 लाख रुपये में कार खरीदने का मौका मिला.
आजतक बिजनेस डेस्क