PM मोदी आज करेंगे बड़े प्रोजेक्‍ट का ऐलान.... रॉकेट बना ये स्‍टॉक! 1 साल में पैसा कर चुका है डबल

NTPC Share: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनटीपीसी (NTPC ) की 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

शेयर बाजार में आज शानदार शुरुआत देखी गई है. सेंसेक्‍स सोमवार को 0.10 फीसदी चढ़कर 73,882 स्‍तर और निफ्टी 0.14% चढ़कर 22,410 लेवल पर कारोबार कर रहा था. इस बीच, एक सरकारी कंपनी के शेयर तेजी से चढ़ गए. यह शेयर कोई और नहीं बल्कि NTPC कंपनी के हैं. इसके शेयर 11.30 बजे 4 फीसदी चढ़कर 355 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. NTPC के शेयर पिछले छह महीने में 50 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुके हैं. 

Advertisement

BSE पर एनटीपीसी के शेयर शनिवार को 0.47% गिरकर 341.85 रुपये पर बंद हुए थे. इससे पहले बीएसई पर एनटीपीसी का शेयर 344 रुपये पर खुला. एनटीपीसी के शेयरों में एक साल में 100 फीसदी की तेजी आई है. वहीं एक महीने के दौरान इसके शेयरों में 6 फीसदी की उछाल रही है. एनटीपीसी का मार्केट कैप 3.31 लाख करोड़ रुपये है. 

आज क्‍यों तेजी से चढ़े NTPC के शेयर? 
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनटीपीसी (NTPC ) की 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे. एनटीपीसी के ये प्रोजेक्‍ट्स न केवल भारत के बिजली इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को बढ़ावा देंगे, बल्कि इससे रोजगार के नए अवसर, सामुदायिक विकास और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्‍वपूर्ण योगदान मिलेगा. 

PMO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री का आज से 5 राज्‍यों का दौरा तीन दिनों के लिए शुरू हो रहा है. इस बीच, पीएम मोदी तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में स्थित एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (स्टेज- I) की यूनिट 2 (800 मेगावाट) की सौगात देंगे. यह परियोजना तेलंगाना को 85प्रतिशत बिजली की आपूर्ति करेगी. इसकी पहली यूनिट अक्‍टूबर 2023 में रखी गई थी.  

Advertisement

बोर्ड ने एक ओर प्रोजेक्‍ट की दी मंजूरी 
इसके अलावा बिजली कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, स्टेज III (2x800 मेगावाट) के लिए निवेश को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना की अनुमानित लागत 17,195.31 करोड़ रुपये है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement