वाराणसी: पेट्रोल के दाम ने लगाया शतक, 100 रुपये के पार पहुंचा प्रीमियम पेट्रोल का रेट

Today Petrol Price in Varanasi: देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. वाराणसी में प्रीमियम या पावर पेट्रोल का दाम 100.21 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचा है. जबकि नार्मल पेट्रोल 96.75 रुपये प्रति लीटर है.

Advertisement
Varanasi petrol Price Latest updates Varanasi petrol Price Latest updates

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. कई शहरों में पेट्रोल के रेट ने शतक का आंकड़ा छू लिया है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी पेट्रोल के भाव ने दहाई से बढ़कर सैकड़ा पार कर लिया है.
वाराणसी में प्रीमियम पेट्रोल का रेट आज (मंगलवार) यानी 29 जून को शतक पार कर चुका है. जिससे उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ने के साथ अब बजट पर भी असर पड़ेगा. वाराणसी में प्रीमियम या पावर पेट्रोल का दाम 100.21 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचा है. वाराणसी के भदऊ इलाके के एचपी के एक पेट्रोल पंप का रुख करने पर लगे मीटर में पावर पेट्रोल का काटा 100 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर दिखा रहा है.

Advertisement
Varanasi petrol price

बनारस की धरती पर पेट्रोल का दाम शतक पार होने पर उपभोक्ताओं में से छात्र रितेश और पवन ने बताया कि पॉकेट मनी सीमित है लेकिन मजबूरी में रोज पेट्रोल भरवा रहे हैं. उनका कहना है कि प्रीमियम पेट्रोल अब 100 रुपये हो गया है आगे चलकर 200 रुपये हो जाएगा. इसे कम करने के लिए सरकार को कदम उठाना चाहिए. वहीं, एक अन्य उपभोक्ता ने कहा कि अगर ईंधन पर मंहगाई की यही मार रही तो लोग भूखे मर जाएंगे.

पेट्रोल की वजह से ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो रहा है, जिससे अन्य चीजों पर भी महंगाई बढ़ रही है. लोगों का कहना है कि भाजपा शासित प्रदेश में सरकार को टैक्स कम करके पेट्रोल का दाम कम करने चाहिए. वहीं, पेट्रोल पंप मैनेजर विवेक सिंह ने बताया कि पावर पेट्रोल 100.21 रुपया हो गया है. जबकि नार्मल पेट्रोल 96.75 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आज यानी 29 जून की सुबह ही प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये पार हुआ है.

Advertisement

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इससे पहले काफी दिन तक पेट्रोल का दाम 85-86 रुपये रहा था लेकिन कभी भी 100 रुपया नहीं हुआ. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार दाम नियंत्रित करे तो सामान्य पेट्रोल 100 रुपये पार नहीं जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement