Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्‍या है रेट

Today Petrol-Diesel Rate: पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 105.14 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 111.09 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दिल्ली में डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर है और मुंबई में डीजल महानगरों में उच्चतर स्तर पर पहुंचने के बाद आज यानी 15 अक्टूबर को 101.78 रुपये प्रति लीटर पर टिका है.

Advertisement
Petrol-Diesel Price in India Petrol-Diesel Price in India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • पेट्रोल-डीजल के कीमतों में फिर से वृद्धि
  • कई राज्यों में शतक पार कर चुका है पेट्रोल-डीजल

Petrol-Diesel Price in India: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कई राज्यों में इसके दाम सैंकड़ा पार कर चुके हैं. आज फिर दोनों के कीमतों में इजाफा हुआ है. भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने ईंधन की नई कीमतें जारी करते हुए आज यानी शुक्रवार को फिर से पेट्रोल-डीजल के कींमतों में 35-35 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी है. (IOCL) के अनुसार, 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 105.14 रुपये वहीं डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Advertisement

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 105.14 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 111.09 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दिल्ली में डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर है और मुंबई में डीजल महानगरों में उच्चतर स्तर पर पहुंचने के बाद आज यानी 15 अक्टूबर को 101.78 रुपये प्रति लीटर पर टिका है.

शहर का नाम पेट्रोल     डीजल
दिल्ली      105.14  93.87 
मुंबई      111.09 101.78
कोलकाता     105.76 96.98
चेन्नई     102.40 98.26

देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है. डीजल की दरें भी रिकार्ड स्तर पर है. इस महीने की बात करें तो 4, 12 और आज 13 अक्टूबर को छोड़कर अन्य सभी दिन तेल महंगा हुआ है. फिलहाल आम जनता को राहत मिलते हुए नहीं दिख रही हैं. अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों केरल, कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और लेह की तरह अन्य राज्यों में भी ईधन की कीमतें शतक पार कर चुकी होंगी.

Advertisement

हर रोज अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement