Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानें कहां सस्ता और किस राज्य में महंगा बिक रहा तेल

Today Petrol-Diesel Rate: देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और ओडिशा में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार है. जबकि झारखंड, दिल्ली और पंजाब में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के नीचे बिक रहा है.

Advertisement
Petrol-Diesel Price Continue Stable in India, IOCL Fuel Rate 14 december 2021 Petrol-Diesel Price Continue Stable in India, IOCL Fuel Rate 14 december 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • देश भर में स्थिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें
  • 04 नवंबर से राष्ट्रीय बाजार में नहीं बदला भाव
  • VAT घटने के बाद से दिल्ली में नोएडा से सस्ता पेट्रोल

Petrol-Diesel Price in India: भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव में आज (मंगलवार) यानी 14 दिसंबर को भी वाहन ईंधन (Fuel Rate) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलान नहीं हुआ हैं. बीते 41 दिन से भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कोई फेरबदल किए बिना रेट स्थिर रखे हैं. 

दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर 14 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है. 

Advertisement

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.23 रुपये और डीज 80.09 रुपये प्रति डीजल पर स्थिर है.

Today Petrol-Diesel Updares: प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव...

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 95.41 86.67
मुंबई 109.98 94.14
कोलकाता 104.67 89.79
चेन्नई 101.40 91.43
भोपाल 107.23 90.87
बेंगलुरु 100.58     85.01
पटना     105.92 91.09
रांची   98.52 91.56
चंडीगढ़ 94.23  80.09 
लखनऊ  95.28  86.80
देहरादून 99.41 87.56
दमन 93.02 86.90
पणजी    96.38 87.27
पोर्ट ब्लेयर 82.96     77.13
चंडीगढ़ 94.98     83.89
नोएडा 95.51     87.01

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार है. महानगरों में पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता दिल्ली और सबसे महंगा महाराष्ट्र में बिक रहा है.

Advertisement

इन शहरों में 100 रुपये से नीचे पेट्रोल के दाम
कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से नीचे हैं. इसमें पोर्ट ब्लेयर, नोएडा, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलांग, पणजी, शिमला, लखनऊ, दिल्ली शामिल है.

किस शहर में सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल?
राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से राजस्थान में पेट्रोल-डीजल महंगा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल (Petrol) 112 रुपये प्रति लीटर है. जबकि पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपये प्रति लीटर होने के साथ सबसे सस्ता बिक रहा है. वहीं, अगर डीजल की बात करें तो पोर्ट ब्लेयर में 77.13 रुपये प्रति लीटर जबकि श्रीगंगानगर में 95.26 रुपये प्रति लीटर है.

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement