'अमेरिका की लाडला बच्चा योजना...' ट्रंप के प्‍लान पर Paytm फाउंडर ने ली चुटकी!

अमेरिका में वन बिग ब्‍यूटीफुल बिल के तहत एक प्रस्‍ताव सामने आया है, जिसमें बच्‍चों के नाम पर शेयर मार्केट में 1000 डॉलर का निवेश किया जाएगा. जिसे लेकर पेटीएम के फाउंडर ने टिप्‍पणी की है.

Advertisement
Donald Trump Donald Trump

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

अमेरिका में ट्रंप ने नवजात शिशुयों के लिए एक प्रस्‍ताव लेकर आए हैं, जिसके उद्देश्‍य 1 जनवरी, 2025 और 31 दिसंबर, 2028 के बीच पैदा होने वाले प्रत्येक अमेरिकी बच्चे के लिए स्टॉक मार्केट निवेश खाते में 1,000 डॉलर जमा करना है. यह ट्रंप के 'वन बिग ब्‍यूटीफुल बिल' योजना में शामिल एक प्रस्‍ताव है. हालांकि अभी ये प्रस्‍ताव लागू नहीं हुआ है. 

Advertisement

PAYTM के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इसी प्रस्‍ताव को लेकर ट्रंप की चुटकी ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस प्रस्‍ताव को लेकर 'अमेरिका की लाडला बच्चा योजना' कहा है. इस निधि को S&P 500 जैसे इंडेक्स फंड में निवेश किया जाएगा, जिसमें माता-पिता या अन्य लोगों से प्रति वर्ष 5,000 डॉलर तक का अतिरिक्त योगदान लिया जा सकेगा. 

कब कर सकेंगे इन पैसों का इस्‍तेमाल? 
इन अकाउंट पर टैक्‍स नहीं लगेगा और 18 साल की आयु से ही एजुकेशन, बिजनेस शुरू करने या घर खरीदने जैसे कामों के लिए आंशिक तौर से इनका उपयोग किया जा सकेगा, जबकि 30 साल की आयु तक इन अकाउंट्स तक पूरा पहुंच होगा. हालांकि सदन ने विधेयक पारित कर दिया है, लेकिन यह अभी भी अमेरिकी सीनेट में समीक्षा के अधीन है और अभी तक कानून नहीं बन पाया है. यह प्रस्‍ताव पात्रता बच्चे और माता-पिता दोनों के पास सामाजिक सुरक्षा संख्या होने पर निर्भर करता है. 

Advertisement

शर्मा ने कहा कि अभी भी जहां बहुत से देश बुनियादी वित्तीय समस्‍या से जूझ रहे हैं. वहीं अमेरिका जन्‍म के समय ही धन बढ़ाने पर विचार कर रहा है. विजय शेखर शर्मा का यह बयान तब आया है, जब अमेरिका में ट्रंप का 'वन बिग ब्‍यूटीफुल बिल' पास हुआ है और अब कानून बनाया जाएगा. ट्रंप ने भी इस बिल पर मुहर लगा दिया है. 

गेमचेंजर हो सकता है ये बिल! 
गौरतलब है कि इस ब‍िल को लेकर अमेरिका दो हिस्‍सों में बंटा हुआ है. एलॉन मस्‍क, जो ट्रंप के कभी सबसे करीबी माने जाते थे, उन्‍होंने कहा है कि अगर ये कानून आया तो वह अमेरिका में एक अलग पार्टी बनाएंगे. वहीं कुछ लोग इस बिल को गेमचेंजर बता रहे हैं, जो अमेरिका का भविष्‍य तय करेगा और आर्थिक मोर्चे पर और भी मजबूत बनाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement