पाकिस्तानी मंत्री ने दबाया 'पैनिक बटन', धड़ाम हो गया वहां का शेयर बाजार, निवेशकों में भगदड़

पाकिस्‍तान ये मान रहा है कि भारतीय सेना 36 घंटे के अंदर पाकिस्‍तान के खिलाफ कुछ बड़ा कदम उठा सकती है.  जिस कारण पाकिस्‍तानी निवेशक मार्केट में धड़ाधड़ बिकवाली कर रहे हैं और मार्केट में एक बड़ी गिरावट आई है. पिछलें कुछ दिनों में कराची 100 इंडेक्‍स 1,20000 से घटकर 112,338.16 पर आ चुका है.

Advertisement
Pakistan Stock Market Crash Pakistan Stock Market Crash

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

भारत-पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्‍तानी स्‍टॉक मार्केट क्रैश (Pakistani Stock Market Crash) हो चुका है. Karachi 100 (KSE) इंडेक्‍स में 2.19 फीसदी या 2500 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट आई है. यह गिरावट भारत के एक्‍शन के डर से आई है. 

पाकिस्‍तान ये मान रहा है कि भारतीय सेना 36 घंटे के अंदर पाकिस्‍तान के खिलाफ कुछ बड़ा कदम उठा सकती है. जिस कारण पाकिस्‍तानी निवेशक मार्केट में धड़ाधड़ बिकवाली कर रहे हैं और मार्केट में एक बड़ी गिरावट आई है. पिछले कुछ दिनों में कराची 100 इंडेक्‍स 120,000 से घटकर 112,338.16 पर आ चुका है.

Advertisement

इस्माइल इकबाल सिक्योरिटीज के CEO अहफाज मुस्तफा ने कहा कि बाजार मंत्रियों के बयान पर प्रतिक्रिया दिखा रहा है. पाकिस्‍तानी मंत्रियों का कहना है कि अगले 24 से 36 घंटों में भारत की ओर से एक्‍शन देखने को मिल सकता है. इस वजह से लोग सुरक्षा की तलाश में भाग रहे हैं और फिलहाल शेयरों से बाहर निकल रहे हैं.

3,679 अंक तक टूट गया था मार्केट 
टॉपलाइन सिक्योरिटीज के CEO मोहम्मद सोहेल ने भी चिंता जताते हुए कहा कि पाकिस्‍तान को भारत के एक्‍शन का डर सता रहा है, जिस कारण इस अनिश्चितता के कारण निवेशक सतर्क हैं. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) का बेंचमार्क केएसई-100 इंडेक्‍स 111,192.92 अंक के इंट्राडे निम्नतम स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद स्तर 114,872.18 से 3,679.26 अंक या -3.2% कम है. दिन का उच्चतम स्तर 806 अंक गिरकर 114,066.12 पर रहा, जो पूरे दिन बिकवाली दबाव जारी रहने का संकेत था. 

Advertisement

पाकिस्‍तान को क्‍या है डर? 
सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार द्वारा TV पर दिए गए बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत एक्‍शन की योजना बना रहा है और वह पहलगाम हमले का बदला ले सकता है. पाकिस्‍तानी मंत्री ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब दिया जाएगा.

भारतीय सेना को खुली छूट
गौरतलब है कि आतंकी देश पाकिस्‍तान ने जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में पर्दे के पीछे रहकर निहथे लोगों पर आतंकी हमला करवाया. इसमें 26 लोगों की जान गई है, जिसके बाद भारत ने पाकिस्‍तान को सबक सीखाने की ठान ली है. सिंधु जल संधि सस्‍पेंड करने के बाद, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई सेना प्रमुखों की बैठक में भारतीय सेना को खुली छूट दे दी गई है. 

बता दें मंगलवार को PSX हरे निशान में बंद हुआ था. केएसई-100 इंडेक्स 808.28 अंक या 0.71% बढ़कर 114,872.18 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद 114,063.90 से ऊपर था. दिन का उच्चतम स्तर 115,040.59 अंक रहा, जबकि न्यूनतम स्तर 112,935.57 अंक रहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement