SME IPO के लिए NSE ने बदला नियम, तय की 90% की लिमिट... गड़बड़ी पर लगाम!

इसका मतलब है कि किसी नए शेयर की लिस्टिंग कीमत में कम से कम लिस्टिंग के समय इश्यू मूल्य पर 90 प्रतिशत रिटर्न की सीमा होगी. हाल ही में कई एसएमई आईपीओ के शेयरों में लिस्टिंग के साथ ट्रेडिंग के पहले दिन ही बहुत ज्‍यादा तेजी देखने को मिली है.

Advertisement
Rule on IPO Listing Rule on IPO Listing

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

NSE ने आईपीओ को लेकर बड़ा बदलाव किया है. स्पेशल प्री-ओपन सेशन के दौरान स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (SME) के IPO के लिए इश्यू प्राइस पर 90% का प्राइस कंट्रोल कैप लगाया है. एनएसई ने कहा कि इसे तत्‍काल प्रभाव से लागू किया जाए. 4 जुलाई को जारी सर्कुलर में एनएसई ने कहा कि 90 फीसदी का प्राइस कंट्रोल कैप केवल SME सेगमेंट पर लागू होगा. ये कंट्रोल मेनबोर्ड आईपीओ/रि-लिस्टेड सिक्योरिटीज/पब्लिक डेट पर लागू नहीं होगा. 

Advertisement

इसका मतलब है कि किसी नए शेयर की लिस्टिंग कीमत में कम से कम लिस्टिंग के समय इश्यू मूल्य पर 90 प्रतिशत रिटर्न की सीमा होगी. हाल ही में कई एसएमई आईपीओ के शेयरों में लिस्टिंग के साथ ट्रेडिंग के पहले दिन ही बहुत ज्‍यादा तेजी देखने को मिली है. दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर 2024 में अब तक SME सेगमेंट में करीब 120 कंपनियां लिस्ट हो चुकी हैं. इसमें से 35 कंपनियों के शेयरों ने लिस्टिंग डे पर 99 फीसदी से 415 फीसदी तक का तेजी दिखाई है. 

सेबी चेयरपर्सन ने गड़बड़ी का किया था जिक्र 
गौरतलब है कि मार्च में मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा था कि ऐसी जानकारी है कि SME सेगमेंट में हेरफेर हो रही है. रेगुलेटर इसके लिए नए नियम की तैयारी में है. साथ ही ऐसा प्‍लान तैयार किया जा रहा है कि  SME आईपीओ को अधिक सुविधाजनक बनाया जा सके. उन्‍होंने कहा था कि फीडबैक मिला है कि कुछ संस्‍थाएं एसएमई सेगमेंट में गड़बड़ी कर रहे हैं.  

Advertisement

SME IPO ने तोड़े कई रिकॉर्ड 
पिछले कुछ समय से एसएमई सेगमेंट में बहुत सी कंपनियों की लिस्टिंग हो रही है. पिछले साल के दौरान 176 कंपनियों लिस्‍ट हुए थे. वहीं NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म  से 4,842 करोड़ रुपये जुटाए थे. इन कंपनियों के लिए रिकॉर्ड 2.8 लाख करोड़ रुपये के आवेदन मिले थे. 

इस हफ्ते इन कंपनियों की लिस्टिंग 
नेफ्रो केयर इंडिया के शेयर शुक्रवार, 5 जुलाई को लिस्‍ट होंगे. अंबे लैबोरेटरीज 11 जुलाई को लिस्‍ट हो सकता है. गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड और एफ्वा इंफ़्रा एंड रिसर्च लिमिटेड आईपीओ इस सप्ताह एनएसई इमर्ज में आने वाले दो अन्य एसएमई आईपीओ हैं. दोनों आईपीओ 12 जुलाई को सूचीबद्ध होने की संभावना है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement