टमाटर कब होगा सस्ता? संसद में गूंजा, सरकार ने बताया- अब बस थोड़ा इंतजार...

Tomato prices: गुरुवार को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि टमाटर इतना महंगा क्यों है? और कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए हैं.

Advertisement
महंगे टमाटर को लेकर संसद में सरकार का जवाब महंगे टमाटर को लेकर संसद में सरकार का जवाब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

महंगे टमाटर (Tomato) ने आम आदमी को करीब 2 महीने से परेशान कर रखा है. देश के कई हिस्सों में एक किलो टमाटर की कीमत 250 रुपये तक पहुंच गई. टमाटर की कीमतों में गिरावट को लेकर अब तक सरकार की तमाम कोशिशें नाकाम रही हैं.

इस बीच गुरुवार को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि टमाटर इतना महंगा क्यों है? और कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए हैं.

Advertisement

महंगे टमाटर से लोग परेशान
फिलहाल टमाटर के भाव 200 रुपये किलो के आसपास बना हुआ है. संसद में निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले कुछ दिनों में तेजी से टमाटर के भाव में गिरावट देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में इसी हफ्ते से सब्सिडी के साथ टमाटर 70 रुपये किलो बेचे जाएंगे.

वित्त मंत्री ने कहा कि 8 लाख किलो से ज्यादा टमाटर राजस्थान, यूपी, दिल्ली-एनसीआर में सस्ते दरों पर उपलब्ध कराए गए हैं. लोगों को राहत देने के लिए NCCF की ओर से मोबाइल वैन द्वारा दिल्ली-एनसीआर में सस्ते भाव पर टमाटर बेचे रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए ONDC प्लेटफॉर्म पर भी सस्ते में टमाटर उपलब्ध हैं. 

दिल्ली में 70 रुपये किलो टमाटर

उन्होंने बताया कि बिहार, पश्चिम बंगाल, यूपी और राजस्थान में सस्ते भाव पर टमाटर बेचे जा रहे हैं. पैदावार में कमी की वजह से टमाटर के भाव में उछाल देखने को मिला है. लेकिन अब तेजी से मंडियों में खेत से टमाटर पहुंच रहे हैं. 

Advertisement

इस बीच उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में टमाटर का होलसेल रेट 100 रुपये किलो से नीचे पहुंच चुका है. जल्द ही दूसरे बाजारों में भी पहुंचने की उम्मीद है. कोलार मंडी से दिल्ली टमाटर 85 रुपये किलो के भाव पर पहुंच रहा है. 

इसके अलावा नेपाल से टमाटर इंपोर्ट किए जा रहे हैं, जो वाराणसी, लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में शुक्रवार तक पहुंच जाएंगे. साथ ही देश में NCCF की ओर से सब्सिडाइज टमाटर मेगा सेल में 70 रुपये किलो बेचा जा रहा है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि जहां तक प्याज का सवाल है तो देश में भरपूर स्टॉक है, इसके लिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement