कल मच गया था हड़कंप, अब 3 लोग पकड़े गए... RBI ऑफिस को उड़ाने की दी थी धमकी!

आरबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजे गए धमकी भरे E-mail के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने आनन-फानन में अपनी तफ्तीश शुरू कर दी और जांच के दौरान तीन लोगों को वडोदरा से उठाया है.

Advertisement
आरबीआई ऑफिस में बम की धमकी मामले में तीन लोगों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा आरबीआई ऑफिस में बम की धमकी मामले में तीन लोगों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में मुंबई (Mumbai) की क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को पकड़ा है. इन लोगों ने ईमेल के जरिए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के इस्तीफे की मांग भी की थी. जांच करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों लोगों को वडोदरा (Vadodara) से हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि भेजे गए ई-मेल में देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank समेत ही ICICI Bank में भी बम रखे जाने की धमकी दी गई थी. 

Advertisement

तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

RBI को भेजे गए धमकी भरे E-mail के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने आनन-फानन में अपनी तफ्तीश शुरू कर दी और जांच के दौरान तीन लोगों को गुजरात के वडोदरा से उठाया है. खास बात ये है ये तीनों ही लोग आपस में दोस्त और रिश्तेदार हैं. जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की पहचान आदिल रफीक के रूप में की गई है, जबकि दूसरा शख्स उसका रिश्तेदार और तीसरा उसका दोस्त है. हिरासत में लेकर इन तीनों से पूछताछ की जा रही है और धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए डिवाइस का भी पता लगाया जा रहा है.

मुंबई में 11 जगह बम की दी थी धमकी 

मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए एक ईमेल किया गया था. यह धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने खुद के खिलाफत इंडिया से जुड़े होने का दावा किया था. इस धमकी भरे ईमेल में मुंबई में कुल 11 जगह बम रखे जाने की बात कही गई थी, जिनमें RBI Office के अलावा एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ऑफिसेज में भी बम होने की धमकी दी गई थी. ई-मेल भेजने वालों ने इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है. 

Advertisement

'हमारी धमकी नजरअंदाज ना करें...'

धमकी भरे ईमेल को भेजने वाले इन लोगों ने ये धमकी भी दी थी कि हमारी कही बात को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करें. ई-मेल के बारे में बात करें तो इसमें मुंबई में 11 जगह बम रखे होने की बात के साथ ही धमाके की टाइमिंग भी बताई गई थी. ईमेल में कहा गया था कि यह धमाका मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे होने वाला है. इसके बाद हड़कंप मच गया और पुलिस मुंबई की एमआरए मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब इस मामले में वडोदरा से तीन लोगों को पकड़ा गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement