Multibagger: तीन रुपये से 1200 के पार पहुंचा स्टॉक, 25 हजार लगाने वाले बन गए करोड़पति

ये स्टॉक 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1,254.70 रुपये पर मंगलवार को ट्रेड कर रहा है. तानला प्लेटफॉर्म के शेयर 26 जुलाई 2013 को 3.05 रुपये पर बिक रहे थे. इस साल 27 मार्च को ये स्टॉक 506 रुपये पर अपने एक साल के निचले स्तर पर था. 

Advertisement
इस स्टॉक ने दिया है जोरदार रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया है जोरदार रिटर्न.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

शेयर मार्केट (Share Market) के जानकार कहते हैं कि अगर मोटा पैसा कमाना है, तो सही स्टॉक पर दांव लगाने के साथ उसपर लॉन्ग टर्म में होल्डिंग भी बनाए रखिए. ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने आठ साल औक 10 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. इनमें से ही एक स्टॉक है कॉम्यूनिकेशंस कंपनी तानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms Share) के शेयर आज दबाव में नजर आ रहे हैं. लेकिन लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. लॉन्ग टर्म के निवेशकों को इस स्टॉक ने करोड़पति बना दिया है. 10 साल में इस स्टॉक ने 25 हजार रुपये के निवेश करने वालों को करोड़पति बनाया है.

Advertisement

3 रुपये से 1200 के पार

शुक्रवार को ये स्टॉक 0.44 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,220 रुपये पर बंद हुआ. तानला प्लेटफॉर्म के शेयर 26 जुलाई 2013 को 3.05 रुपये पर बिक रहे थे. लेकिन अब ये 1200 रुपये के आंकड़े को पार कर गए हैं. यानी तब किसी निवेशक ने इस स्टॉक पर 25 हजार रुपये का दांव लगाया होता, तो वो आज करोड़पति बन गया होता. हालांकि, टानला प्लेटफॉर्म के शेयरों ने शॉर्ट टर्म में भी अपने निवेशकों बंपर रिटर्न दिया है. इस साल 27 मार्च को ये स्टॉक 506 रुपये पर अपने एक साल के निचले स्तर पर था. 

4 महीने में 160 फीसदी का उछाल

मार्च के बाद इस स्टॉक में खरीदारी बढ़ी और ये चार महीने में ही 160 फीसदी उछलकर 24 जुलाई 2023 को अपने एक साल के हाई लेवल 1317.70 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद मुनाफवसूली के कारण स्टॉक की रफ्तार कम हुई और ये महज दो दिन मे पांच फीसदी टूट गया. टानला प्लेटफॉर्म के शेयरों में आई गिरावट को घरेलू ब्रोकरेज फॉर्म निवेशकों के लिए मौका बता रहे हैं. उनका कहना है कि इस स्टॉक में निवेश करने का ये गोल्डन चांस है. 

Advertisement

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

जून की तिमाही में टानला प्लेटफॉर्म का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 9.3 फीसदी की दर से बढ़ा है. ये पिछले सात तिमाही में सबसे अधिक ग्रोथ है. जून की तिमाही में कंपनी को 916.17 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ है. इस दौरान टानला प्लेटफॉर्म का मुनाफा 12.57 फीसदी उछलकर 135.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

क्या करती है कंपनी?

Tanla Platforms कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलप करती है. कंपनी मैसेजिंग, वॉयस, इंटरनेट और अन्य क्लाउड कॉम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. इसके अलावा कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स डेवलप और डिलीवर करती है. एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का मेजोरिटी शेयर पब्लिक के पास है. 

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement