Multibagger Stock: 10000 रुपये लगाने वालों ने कमाए 8 लाख! इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न

Multibagger Stock : अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले Bharat Rasayan कंपनी का शेयर लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल करने वाला साबित हुआ है. ये केमिकल संबंधित रिसर्च और डेवलपमेंट से रिलेटेड कंपनी है.

Advertisement
केमिकल रिसर्च और डेवलपमेंट से संबंधित है ये कंपनी केमिकल रिसर्च और डेवलपमेंट से संबंधित है ये कंपनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

शेयर बाजार (Share Market) में निवेश को जोखिम भरा भले ही माना जाता है, लेकिन इसमें कोई न कोई शेयर ऐसा होता है जो अपने निवेशकों की किस्मत बदलने का काम करता है. इसके कई उदाहरण मौजूद हैं, जिनमें से कई ने तो लॉन्ग टर्म में अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल किया है, तो कई ने बेहद ही कम समय में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. इन फायदे वाले शेयरों में एक केमिकल कंपनी का शेयर है, भारत रसायन का स्टॉक (Bharat Rasayan), जिसने 10 साल में अपने 10,000 रुपये के निवेश को 8 लाख रुपये में तब्दील कर दिया है. 

Advertisement

8000 फीसदी का दिया रिटर्न!
भारत रसायन केमिकल सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी है और बीते 10 साल में इसके शेयर की कीमत 112 रुपये से बढ़कर 9000 रुपये के पार पहुंच गया है. इस शेयर ने इस अवधि में अपने निवेशकों को करीब 8000 फीसदी की जोरदार रिटर्न दिया है. इस हिसाब से देखा जाए तो अगर किसी निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में 10 साल पहले महज 10,000 रुपये का निवेश किया होगा और अब तक इसे होल्ड रखा होगा, तो वह निवेश बढ़कर अब तक करीब 8 लाख रुपये हो गया होगा. 

112 रुपये से 9000 तक का सफर
भारत रसायान लिमिटेड कंपनी के शेयर के बीते 10 साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो 14 नवंबर 2013 को कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 112.10 रुपये थी. इसके अगले साल 21 नवंबर 2014 तक इसकी कीमत में जोरदार उछाल आया और ये 872.35 रुपये का हो गया. फिर अगले साल 13 नवंबर 2015 को इसकी कीमत 983.45 रुपये पर पहुंच गई. वहीं इसके अगले पांच साल ये स्टॉक रॉकेट की रफ्तार से भागा.

Advertisement

सोमवार को गिरावट के साथ बंद
अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले इस केमिकल शेयर में फिलहाल गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन लॉन्ग टर्म में ये फायदा पहुंचाने वाला ही साबित हुआ है. सोमवार 13 नवंबर को ये 0.26 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 9,011 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. इस कंपनी के स्टॉक के 52 वीक का हाई लेवल  10,827.70 रुपये है. वहीं स्टॉक का 52 वीक का लो-लेवल 8,280 रुपये है. 

इतना है कंपनी का मार्केट कैप
सोमवार को कंपनी का शेयर सुबह 9.15 बजे पर 9,120 रुपये के लेवल पर खुला था और दिनभर के कारोबार के दौरान ये 9,184.65 रुपये के हाई लेवल तक गया, जबकि इसने 8,911.65 रुपये के लो लेवल को भी छुआ. Bharat Rasayan कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,740 करोड़ रुपये है और ये केमिकल से संबंधित रिसर्च और डेवलपमेंट पर काम करती है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement