MTNL Loan Default: ₹8,585Cr का कर्ज नहीं चुका पाई ये सरकारी कंपनी, खबर से टूटा शेयर... दाम 50 रुपये के नीचे

MTNL Loan Default: सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल सात पब्लिक सेक्टर के बैंकों से लिए गए लोन का पेमेंट करने में विफल रही है और स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि वो 8585 करोड़ रुपये का ऋण चुकाने में चूक गई है.

Advertisement
अगस्त 2024 से फरवरी 2025 के बीच लोन पेमेंट से चूकी कंपनी (Photo-AI) अगस्त 2024 से फरवरी 2025 के बीच लोन पेमेंट से चूकी कंपनी (Photo-AI)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी एमटीएनएल (MTNL) का शेयर बुधवार को फोकस में रह सकता है, क्योंकि कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बड़ी जानकारी शेयर की है. दरअसल, इस कंपनी पर भारी-भरकम कर्ज है और इसके चलते ये सात PSU बैंकों का लोन चुकाने (Loan Default) में नाकाम साबित हुए है, जो कुल मिलाकर 8,585 करोड़ रुपये का है. वहीं कुल कर्ज की बात करें, तो 30000 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है. ऐसे में एमटीएनएल द्वारा साझा की गई इस जानकारी का असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला है और ये गिरावट के साथ खुलकर 50 रुपये के नीचे आ गया. 

Advertisement

अगस्त 2025 से फरवरी 2025 के बीच चूक
पीटीआई के मुताबिक, सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल ने बीते कारोबारी दिन मंगलवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया कि उसने उसने सात पब्लिक सेक्टर के बैंकों से लिए गए 8,585 करोड़ रुपये के लोन का पेमेंट नहीं किया है. MTNL द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी पर नजर डालें, तो कंपनी ने Loan Payment में इस चूक की जानकारी देते हुए बताया है कि तमाम बैंकों से लिए गए लोन पेमेंट में डिफॉल्ट अगस्त 2024 से फरवरी 2025 की अवधि के दौरान हुआ था. 

MTNL पर कुल कितना कर्ज
टेलीकॉम कंपनी की ओर से फाइलिंग में उसके ऊपर कर्ज का डाटा शेयर करते हुए बताया गया कि MTNL का कुल ऋण दायित्व 30 जून, 2025 तक बढ़कर 34,484 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इस कर्ज में 8,585 करोड़ रुपये का बैंकों से लिया गया कर्ज (Bank Debt) शामिल हैं, तो वहीं 24,071 करोड़ रुपये का सॉवरेन गारंटी बॉन्ड और 1,828 करोड़ रुपये का सॉवरेन गारंटी बॉन्ड ब्याज भुगतान के लिए दूरसंचार विभाग को दिया गया ऋण शामिल है.

Advertisement

कंपनी पर किस बैंक का कितना बकाया?

बैंक का नाम कुल कर्ज (मूलधन+ ब्याज)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) 3,733.22 करोड़ रुपये
इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Oversease Bank) 2,434.13 करोड़ रुपये 
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) 1,121.09 करोड़ रुपये 
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 474.66 करोड़ रुपये 
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 363.43 करोड़ रुपये 
यूको बैंक (UCO Bank) 273.58 करोड़ रुपये
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sindh Bank) 184.82 करोड़ रुपये

शेयर पर दिखा असर
कंपनी द्वारा शेयर किए गए कर्ज के भारी भरकम आंकड़ों का असर शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर पर देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी दिन MTNL Stock 3.99% की गिरावट लेकर 50.01 रुपये पर क्लोज हुआ था, वहीं बुधवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होते ही ये टेलीकॉम शेयर टूटकर 50 रुपये से नीचे आ गया. खबर लिखे जाने तक ये 49.38 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी कम होकर 3140 करोड़ रुपये रह गया है. इसके शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 101.93 रुपये है, जबकि इसका लो-लेवल 37.42 रुपये है. 

5 साल में चार गुना से ज्यादा किया पैसा
भले ही बीते कुछ समय से कर्ज के बोझ तले दबी इस सरकारी कंपनी के शेयर में सुस्ती देखने को मिल रही है, लेकिन बीते पांच साल की चाल देखें, तो एमटीएनएल शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (MTNL Multibagger Retrun) देने का काम किया है. जी हां, 17 जुलाई 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 10.30 रुपये थी और इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो इसमें पैसे लगाने वालों को पांच साल में 385.53 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है और उनकी रकम चार गुना से ज्यादा हो गई है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement