इस आईटी स्टॉक ने तीन महीने में दिया 650% का रिटर्न, 1 लाख के हुए 7.5 लाख रुपये

Magellanic Cloud Stock Price: Magellanic Cloud डिजिटल वर्ल्ड में काम करने वाली कंपनी है और MCLOUD टिकर नेम के साथ BSE पर लिस्टेड है. यह कंपनी टेक्नोलॉजी और प्रोसेस के क्रियान्वयन से जुड़ी हुई है. इस कंपनी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • पिछले 5 सत्र में लगातार अपर सर्किट
  • इस साल आ चुकी है 290 फीसदी की तेजी

Best Multibagger Stock of 2022: नए साल का पहला महीना बीत चुका है. इस साल में अब तक कई स्मॉल कैप स्टॉक ने निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न दिए हैं. इन स्मॉलकैप स्टॉक (Multibagger Stocks) में Magellanic Cloud के शेयर भी शामिल हैं. इस कंपनी के शेयरों में निवेश करने वाले इंवेस्टर्स के एक लाख रुपये पिछले तीन महीने में करीब 7.57 लाख रुपये हो गए. 

Advertisement

शेयर ने दिया इतना जबरदस्त रिटर्न
Magellanic Cloud के शेयर का भाव 12 नवंबर, 2021 को 38.90 रुपये का था. दिन के कारोबार के दौरान इस आईटी स्टॉक का भाव (Magellanic Cloud Stock Price) 294.70 रुपये प्रति शेयर के पार चला गया. इस तरह देखा जाए तो कंपनी के शेयर में पिछले तीन महीने में करीब 657 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. 

20 दिसंबर, 2021 के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार अच्छी बढ़त देखने को मिली है. कंपनी का एक शेयर 17 दिसंबर, 2021 को 47.15 रुपये का था जो अब 294.70 रुपये के स्तर तक पहुंच चुका है. 

पिछले 5 सत्र में लगातार अपर सर्किट
पिछले एक सप्ताह में इस शेयर में 21.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर ने सभी पांच ट्रेडिंग सत्रों में पांच फीसदी का अपर सर्किट लगाया. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में करीब 190 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी के एक शेयर का भाव एक महीने पहले (11 जनवरी को) 101 रुपये पर था जो अब चढ़कर 294.70 रुपये पर पहुंच चुका है. इस साल में अब तक इसमें करीब 290 फीसदी की तेजी आ चुकी है.  

Advertisement

इस कंपनी के शेयर के बारे में जानिए
यह एक स्मॉल कैप आईटी स्टॉक है जिसका मार्केट कैप 741 करोड़ रुपये है. अभी यह शेयर अपने लाइफ टाइम हाई पर है. अगर इस शेयर के 52 वीक के लो की बात करें तो वह 37.25 रुपये प्रति शेयर रह चुका है. 

कंपनी के बारे में जानिए
Magellanic Cloud डिजिटल जगत में काम करने वाली कंपनी है और MCLOUD टिकर नेम के साथ BSE पर लिस्टेड है. यह कंपनी टेक्नोलॉजी और प्रोसेस के क्रियान्वयन से जुड़ी हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement