Billionaires List: अरबपतियों की लिस्ट में 80 साल के इस शख्स का जलवा, बना दुनिया का दूसरा सबसे अमीर

Billionaires List Change: 80 साल के लैरी एलिसन की संपत्ति में बीते कुछ दिनों से लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है और नेटवर्थ के मामले में वे मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं.

Advertisement
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं लैरी एलिसन दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं लैरी एलिसन

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

एक ओर जहां ईरान और इजरायल में जंग (Iran-Israel War) के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मची है, तो दूसरी ओर दुनिया के टॉप अरबपतियों (World's Top Billionaires) की लिस्ट में भी उलटफेर देखने को मिला है. जी हां, Oracle के फाउंडर लैरी एलिसन की संपत्ति में ऐसा उछाल आया कि वे दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए. हर रोजवो कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उन्होंने अमेजन के जेफ बेजोस और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग दौलत की रेस में पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisement

80 साल की उम्र में कमाल 
Oracle फाउंडर 80 साल के Larry Elison बीते सप्ताह के गुरुवार से ही ताबड़तोड़ कमाई करते हुए नजर आए और ये सिलसिला लगातार जारी है. सिर्फ गुरुवार को ही एलिसन की संपत्ति (Larry Elison Net Worth) में 26 अरब डॉलर का तगड़ा उछाल आया, जो अमीरों की संपत्ति में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई वाले आंकड़ों में शामिल है. इस इजाफे के चलते उन्होंने अमेजन के पहले जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ा और बीते 24 घंटे में उनकी दौलत 13 अरब डॉलर से ज्यादा और बढ़ी है, जिससे Mark Zuckerberg भी उनसे पीछे रह गए हैं. 

जुकरबर्ग-बेजोस से इतना आगे एलिसन
Forbe's Billionaire Index पर नजर डालें, तो दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में लंबे समय से शामिल लैरी एलिसन की नेटवर्थ में हालिया दिनों में हुई बढ़ोतरी के चलते ये बढ़कर 258.8 अरब डॉलर हो गई है. जबकि इससे पहले दुनिया के दूसरे और तीसरे सबसे अमीर इंसान क्रमश: मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस थे. आंकड़ों को देखें, तो Mark Zuckerberg Net Worth 235.7 अरब डॉलर है और वे तीसरे पायदान पर आ गए हैं, जबकि Jeff Bezos Net Worth 226.8 अरब डॉलर है और वे चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. 

Advertisement

नंबर-1 पर एलन मस्क का दबदबा 
रईसों की लिस्ट में दूसरे और तीसरे पायदान पर भले ही अचानक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, लेकिन World's Richest Person की कुर्सी पर अभी भी एलन मस्क का दबदबा कायम है. फोर्ब्स के मुताबिक, 410.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क (Elon Musk Net Worth) पहले पायदान पर काबिज हैं. अन्य अमीरों की बात करें, तो बेजोस के बाद पांचवें नंबर पर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे का नाम आता है और उनकी संपत्ति (Warren Buffett Net Worth) 152.1 अरब डॉलर है, जबकि छठे पर लैरी पेज 144.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ काबिज हैं. 

Bill Gates टॉप-10 लिस्ट से बाहर
Top-10 Billionaires की लिस्ट में कभी दुनिया के सबसे अमीर इंसान रहे बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) 141 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सातवें नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं आठवें पायदान पर सर्गेई ब्रिन 138.4 अरब डॉलर के साथ मौजूद हैं. दुनिया के नौंवे सबसे अमीर इंसान 136.2 अरब डॉलर के साथ स्टीव बाल्मर हैं, तो दसवें पायदान पर NVIDIA के फाउंडर Jensen Huang की एंट्री हुई है और उनकी नेटवर्थ 123.9 अरब डॉलर है. खास बात ये है कि माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates Net Worth) इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं और 116.5 अरब डॉलर के साथ अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement