IREDA Share Price: इरेडा का कमाल... 12 जुलाई को आएगा रिजल्ट, आज 17% चढ़ा शेयर, 8 महीने में 6 गुना पैसा

इंडियन रिन्‍यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर गुरुवार को 17.26 प्रतिशत चढ़कर 289.45 रुपये पर थे. हालांकि बाजार बंद होने पर यह 12.81% चढ़कर 278.95 रुपये पर आ गए. इरेडा के शेयरों में ये तेजी तिमाही नतीजे आने से पहले आई है.

Advertisement
IREDA Share Price IREDA Share Price

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

32 रुपये के प्राइस बैंड पर पिछले साल नवंबर में इरेडा ने अपना आईपीओ पेश किया था. इस IPO ने मार्केट में एंट्री लेते ही तहलका मचा दिया और अब अपने सबसे हाई लेवल पर पहुंच चुका है. गुरुवार के कारोबार के दौरान इरेडा के शेयर अपने 52 सप्‍ताह के हाई लेवल 289 रुपये के भाव पर पहुंच गए. इंडियन रिन्‍यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर गुरुवार को 17.26 प्रतिशत चढ़कर 289.45 रुपये पर थे. हालांकि बाजार बंद होने पर यह 12.81% चढ़कर 278.95 रुपये पर आ गए. इरेडा के शेयरों में ये तेजी तिमाही नतीजे आने से पहले आई है. 

Advertisement

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के डायरेक्‍टर क्रान्ति बाथिनी ने कहा कि नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद इरेडा फोकस में है. इसके अलावा, रिन्‍यूवेबल एनर्जी सेक्‍टर पर फोकस बढ़ा रहा है और इरेडा इसके प्रमुख प्रॉफिट में से एक है. शेयर की कीमत अपने आईपीओ मूल्य से कई गुना बढ़ गई है. राज्य के स्वामित्व वाली इस कंपनी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) की कीमत 32 रुपये थी. पिछले साल 29 नवंबर को लिस्‍टेड होने के बाद से इसने शानदार रिटर्न दिया है. 

12 जुलाई को आएंगे तिमाही नतीजे 
बाथिनी ने कहा कि निवेशकों को ट्रेलिंग स्टॉप लॉस रखने की जरूरत है. लंबी अवधि के लिए, इस शेयर को आगामी नतीजों को ध्यान में रखकर रखा जा सकता है. यह शेयर मोमेंटम जोन में है और निवेशकों को स्‍टॉप लॉस लगाकर रखना चाहिए. अभी ये सही प्राइस पर है और 5 से 10 प्रतिशत की तेजी हासिल कर सकता है.  इरेडा 12 जुलाई को अपनी तिमाही इनकम का ऐलान करेगा. 

Advertisement

क्‍या है इस शेयर पर टारगेट? 
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने कहा कि इरेडा के शेयर का सपोर्ट 254 रुपये और रेसिस्‍टेंस 290 रुपये पर होगा. 290 रुपये के स्तर से ऊपर यह 295 रुपये की ओर बढ़ सकता है. इसके अलावा, 300 रुपये प्रति शेयर के लेवल को भी टच कर सकता है. 

बता दें इरेडा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत एक मिनी रत्न फर्म है. यह संगठन रिन्‍यूवेबल एनर्जी प्रोजेक्‍ट्स से लेकर उसके पूरा होने तक वित्तीय उत्पादों से संबंधित सर्विस प्रोवाइड कराता है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement