अगले एक साल में इन 70 कंपनियों के IPO होंगे लॉन्च, SEBI की मिल चुकी है मंजूरी!

घरेलू शेयर बाजार में जारी उथल-पुथल के बाद भी इस साल अब तक बाजार में 20 से ज्यादा आईपीओ आ चुके हैं और इन इश्यूज के माध्यम से कंपनियां करीब 40 हजार करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. हाल ही में आए हर्ष इंजीनियरिंग के आईपीओ को तो शानदार 74.98 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

Advertisement
कतार में कई आईपीओ कतार में कई आईपीओ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

शेयर बाजार (Share Market) में पैसे लगाने वाले लोगों को आने वाले समय में कमाई करने के कई शानदार मौके मिलने वाले हैं. कुछ महीनों की सुस्ती के बाद आईपीओ मार्केट (IPO Market) में तेजी लौटने लगी है. हाल ही में कुछ आईपीओ ने बाजार में शानदार परफॉर्म भी किया है. इसके बाद अगले 12 महीने के दौरान बाजार में कम-से-कम 70 कंपनियों के आईपीओ देखने को मिल सकते हैं. इन कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए पहले ही बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल चुकी है. इन सभी कंपनियों के आईपीओ का टोटल साइज 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहने वाला है.

Advertisement

अगले 12 महीने में इन कंपनियों के आईपीओ

प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, अगले 12 महीनों में जिन कंपनियों के आईपीओ आ सकते हैं, उनमें आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance), एपीआई होल्डिंग्स API Holdings (Pharmeasy), टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions), मैकलॉयड फार्मास्यूटिकल्स (Macleods Pharmaceuticals), भारत एफआईएच (Bharat FIH), एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals), आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी (Inox Green Energy), फैब इंडिया (Fab India), गो एयरलाइंस (Go Airlines), फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five-Star Business Finance), जेमिनी एडिबल्स एंड फैट इंडिया (Gemini Edibles & Fats India) और आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) जैसे नाम शामिल हैं.

ये कंपनियां भी खड़ी हैं कतार में

साइज के हिसाब से टॉप-5 प्रस्तावित आईपीओ की बात करें तो सबसे पहले आधार हाउसिंग फाइनेंस का नाम आता है. इसके आईपीओ का साइज 7,300 करोड़ रुपये रहने वाला है. इसके अलावा एपीआई होल्डिंग्स, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, मैक लॉयड फार्मास्यूटिकल्स और भारत एफआईएच के आईपीओ भी 5-5 हजार करोड़ रुपये से बड़े रहने वाले हैं. आईपीओ लाने की कतार में इक्सिगो  (IXIGO) ब्रांड नाम से बिजनेस करने वाली एलई ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (LE Travenues Technology), वन मोबिक्विक सिस्टम्स (One Mobikwik Systems), इंडिया1 पेमेंट (India1 Payments), वारी एनर्जीज (Waaree Energies), इमैजिन मार्केटिंग (Imagine Marketing), विक्रन सोलर (Vikran Solar), कैवेंटर एग्रो (Keventer Agro), ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank), जेके फाइल्स एंड इंजीनियरिंग (JK Files & Engineering), अबांस होल्डिंग्स एंड धर्मज क्रॉप गार्ड (Abans Holdings and Dharmaj Crop Guard) और यूनिपार्ट इंडिया (Uniparts India) भी शामिल हैं.

Advertisement

इस साल अब तक आए इतने आईपीओ

घरेलू शेयर बाजार में जारी उथल-पुथल के बाद भी इस साल अब तक बाजार में 20 से ज्यादा आईपीओ आ चुके हैं और इन इश्यूज के माध्यम से कंपनियां करीब 40 हजार करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. हाल ही में आए हर्ष इंजीनियरिंग के आईपीओ को तो शानदार 74.98 गुना सब्सक्राइब किया गया था. यह आईपीओ 14 सितंबर से 16 सितंबर तक खुला रहा था. ड्रीमफॉक्स सर्विसेज, कैंपस एक्टिववीयर, सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी, वेनस पाइप्स और अडानी विल्मर जैसे आईपीओ को 15 गुना से 57 गुना तक सब्सक्रिप्शन मिला था.

इन आईपीओ ने दिया बंपर रिटर्न

हाल ही में आए आईपीओ में से रिटर्न के मामले में सबसे आगे वीनस पाइप्स है, जो 24 मई को लिस्ट होने के बाद अभी तक 216 फीसदी चढ़ चुका है. इसी तरह हरिआम पाइप, इथॉस, वेरांडा लर्निंग और प्रुडेंट कॉरपोरेट के शेयर आईपीओ के बाद से अब तक क्रमश: 103 फीसदी, 82 फीसदी और 78 फीसदी ऊपर जा चुके हैं. वहीं दूसरी ओर अभी मैक्सिमस इंटरनेशनल (Maximus International), लावा इंटरनेशनल (LAVA International), बीवीजी इंडिया (BVG India), एबिक्सकैश (EBIXCASH) और यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) जैसी कंपनियां भी हैं, जो आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement