5 दिन में ₹61000 का नुकसान... इस शेयर में फंसे निवेशक, खरीदने वाला कोई नहीं!

Elcid Investment Ltd के शेयर आज यानी गुरुवार को 5 फीसदी या 14 हजार रुपये घटकर 2,69,172 रुपये पर आ गए हैं. यह गिरावट कब थमेगी इसका कोई अंदाजा नहीं है, क्‍योंकि अभी इस शेयर को कोई खरीदाने वाला नहीं है.

Advertisement
इस शेयर में फंस गए निवेशक इस शेयर में फंस गए निवेशक

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

पिछले दिनों एक शेयर खूब चर्चा में आया था. क्‍योंकि इस शेयर ने निवेशकों को रातोंरात करोड़पति बना दिया. सोशल मीडिया निवेशकों से लेकर अन्‍य निवेशकों तक इसकी खूब चर्चा रही. हालांकि अब इस शेयर में निवेशक फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं, क्‍योंकि इसके खरीदार मिल नहीं रहे हैं. यह शेयर पिछले 5 दिनों से निवेशकों का नुकसान करा रहा है. इसमें लगातार लोअर सर्किट लग रहा है. ये शेयर कोई और नहीं बल्कि Elcid Investment Ltd कंपनी के हैं, जिसने रातोंरात करोड़पति बना दिया था. 

Advertisement

Elcid Investment Ltd के शेयर हर दिन हजारों रुपये का नुकसान करा रहा है, क्‍योंकि इसमें हर दिन 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग रहा है. पिछले पांच दिनों से ये सिलसिला जारी है. Elcid Investment Ltd के शेयर आज यानी गुरुवार को 5 फीसदी या 14 हजार रुपये घटकर 2,69,172 रुपये पर आ गए हैं. यह गिरावट कब थमेगी इसका कोई अंदाजा नहीं है, क्‍योंकि अभी इस शेयर को कोई खरीदाने वाला नहीं है.

कुछ दिन पहले ही 3 रुपये पर था शेयर 
अक्‍टूबर में यह शेयर 3.53 रुपये के भाव पर था, जिसमें ट्रेडिंग नहीं हो रही थी. फिर सेबी के एक फैसले की वजह से यह शेयर भारत का सबसे महंगा शेयर बन गया था. दरअसल, सेबी ने फैसला लिया था कि जिन शेयरों की बुक वैल्‍यू ज्‍यादा है और वे अपने एक्‍चुअल प्राइस से कम पर हैं तो उन्‍हें स्‍पेशल ऑक्‍शन के तहत दोबारा एंट्री दी जाए. बीएसई और एनएसई की ओर से ऐसा करने के बाद रातोंरात यह शेयर 2.25 लाख रुपये के पार पहुंच गया. 

Advertisement

हर दिन आ रही थी तेजी 
जब इस शेयर की ट्रेडिंग प्रतिदिन शुरु हुई तो Elcid Investment हर दिन तेजी दिखा रहा था. अभी भी ये शेयर 2.25 लाख रुपये प्रति शेयर की तुलना में 32,922.70 रुपये उछलकर कारोबार कर रहा है. इसका रिकॉर्ड हाई लेवल की बात करें तो यह 3,32,399.94 रुपये प्रति शेयर है. वहीं 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 3.53 रुपये है. 

5 दिन में 61 हजार डूबे! 
अगर किसी निवेशक ने एल्सिड इन्‍वेस्‍टमेंट के एक शेयर को रिकॉर्ड लेवल 3,32,399 रुपये पर खरीदा होगा तो पिछले पांच दिनों के दौरान उसका भाव 61000 रुपये घट चुका है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर पर 61000 रुपये की गिरावट आई है. 

(नोट- किसी भी शेयर को खरीदने से पहले अच्‍छी तरह से रिसर्च जरूर करें. साथ ही वित्तीय सलाहकार की मदद भी लें. आजतक निवेश की कोई सलाह नहीं देता है.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement