बिना ब्याज, बिना गारंटी... यूपी सरकार दे रही है 5 लाख तक का लोन, जानिए स्कीम के बारे में सबकुछ

'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना'  का उद्देश्‍य 21 से 40 साल की आयु वाले युवक और युवतियों को आत्‍मनिर्भर बनाना और उन्‍हें अपने कारोबार शुरू करने के लिए प्रेरित करना है. इस योजना के तहत हर साल 1 लाख लोगों को लाभ दिया जाएगा.

Advertisement
यूपी सरकार दे रही युवाओं को बिना ब्‍याज के 5 लाख रुपये तक का लोन (Photo: CM Yuva/FB) यूपी सरकार दे रही युवाओं को बिना ब्‍याज के 5 लाख रुपये तक का लोन (Photo: CM Yuva/FB)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

अक्‍सर युवा कोई कारोबार शुरू करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन पूंजी की कमी के कारण वह बिजनेस नहीं कर पाते. अगर वो बैंक से लोन लेकर भी कारोबार शुरू करते हैं तो उन्‍हें ब्‍याज चुकाना पड़ता है, जिसे लेकर हमेशा ये डर बना रहता है कि कहीं कारोबार अच्‍छा नहीं चला तो? इन सभी समस्‍याओं को दूर करने के लिए हम आपको एक स्‍कीम के बारे में बता रहे हैं, जो UP सरकार की ओर से चलाई जा रही है. 

Advertisement

यह योजना युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए बिना ब्‍याज और गारंटी के लोन दे रही है. इस स्‍कीम के तहत UP का कोई भी नागर‍िक, जो कारोबार शुरू करना चाहता है, वह 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है. यूपी सरकार की इस योजना का नाम- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान है. 

क्‍या है इस योजना का मकसद?
'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना'  का उद्देश्‍य 21 से 40 साल की आयु वाले युवक और युवतियों को आत्‍मनिर्भर बनाना और उन्‍हें अपने कारोबार शुरू करने के लिए प्रेरित करना है. साथ ही राज्‍य से ज्‍यादा से ज्‍यादा उद्यमी उभरकर निकलें. इस योजना के तहत 10 साल में 10 लाख युवाओं को स्‍वरोजगार देना है यानी हर साल 1 लाख लोगों को स्‍वरोजगार देने की योजना है. 

कैसे करें अप्‍लाई? 

Advertisement
  • सबसे पहले आपको MSME पोर्टल msme.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • जिला उद्योग प्रोत्‍साहन और उद्यमिता विकास केंद्र पर इस ऑनलाइन आवेदन की जांच की जाएगी और जांच के बाद बैंक को ये फॉर्म भेजा जाएगा. 
  • अब बैंक की ओर से इस आवेदन की जांच और लोन अप्रूव किया जाएगा, जिसके बाद लोन देने की व्‍यवस्‍था की जाएगी. 

योजना की शर्तें 

  1. इस योजना के तहत 21 से 40 साल की आयु होनी चाहिए. वहीं एजुकेशन कम से कम 8 साल होना चाहिए.
  2. विश्‍वकर्मा श्रम सम्‍मान, ODOP ट्रेनिंग स्‍कीम, एससी एसटी ट्रेनिंग स्‍कीम, यूपी कौशल विकास योजना या फिर किसी अन्‍य मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कौशल संबंधी डिग्री आदि हों. 
  3. डिजिटल ट्रांजेक्‍शन के दौरान 1 रुपये प्रति ट्रांजेक्‍शन और अधिकतम 2000 रुपये प्रति वर्ष अतिरिक्‍त अनुदान हर लाभार्थी को मिलेगा. 
  4. योजना के तहत नेशनल बैंक, अनुसूचित बैंक, ग्रामीण बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अधिसूचित सभी वित्तीय संस्‍थाएं लोन देने के लिए पात्र हैं. 
  5. इस योजना के तहत गुटका, शराब, कैरीबैग, तम्‍बाकू उत्‍पाद जैसा बिजनेस के लिए लोन अप्रूव नहीं होगा. 

5 लाख लोन के लिए क्‍या देना होगा? 
5 लाख रुपये के लिए कोई भी ब्‍याज देने की आवश्‍यकता नहीं है. 4 साल तक इस लोन की रिकवरी की जाएगी. यह लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी भी देने की आवश्‍यकता नहीं है. हालांकि अगर आप ये लोन लेते हैं तो पहले आपको कुछ डिपॉजिट करना होगा. जनरल को 15 फीसदी, OBC को 12.5 फीसदी, SC/ST और दिव्‍यांग को 10 फीसदी का अंशदान देना होगा. 

Advertisement

अगर आप 4 साल में ये पैसा पेमेंट कर देते हैं तो आप 10 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं. लेकिन 7.5 लाख के लोन पर 50 फीसदी ब्‍याज अनुदान के तौर पर 3 सालों तक दिया जाएगा. यह लोन 3 सालों में रिकवर की जाएगी. लोन का पैसा किस्‍तों में जमा करना होगा.  

10% पैसा सब्सिडी के तौर पर मिलेगा 
यूपी सरकार की इस योजना की एक खास बात ये है कि प्रोजेक्‍ट के तहत 10 फीसदी मार्जिन मनी सरकार की ओर से दी जाती है. अगर दो साल तक बिजनेस का सफल संचालन होगा तो यह मार्जिन मनी सब्सिडी में बदल जाएगी. मतलब आपको यह पैसा लौटाने की जरूरत नहीं होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement