Metal Stocks के प्रेशर के बाद भी Share Market में रिकवरी, 5% गिरा Tata Steel

इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी 67.10 अंक (0.44 फीसदी) गिरकर 15,293.50 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 135.37 अंक (0.26 फीसदी) के घाटे के साथ 51,360.42 अंक पर रहा था.

Advertisement
बाजार पर बना हुआ है प्रेशर बाजार पर बना हुआ है प्रेशर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • पिछले सप्ताह आई थी भारी गिरावट
  • ब्याज दरें बढ़ने से आर्थिक मंदी की आशंका

Stock Market Today: दुनिया भर में आर्थिक मंदी (Economic Recession) की आशंका के तेज होने और ब्याज दरों के बढ़ने से शेयर बाजारों (Share Market) पर प्रेशर बना हुआ है. पिछले सप्ताह आई बड़ी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज सोमवार को मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. सपोर्ट के अभाव में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों आज सीमित दायरे में कारोबार करते रहे. मेटल स्टॉक्स में आज भारी बिकवाली देखने को मिली, जिसके कारण दोनों मुख्य सूचकांक कई बार रेड जोन में गए. हालांकि अंत में दोनों रिकवरी में कामयाब रहे.

Advertisement

बाजार ने प्रेशर में कारोबार की शुरुआत

बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही प्रेशर में दिख रहा था. सेशन शुरू होने से पहले सेंसेक्स करीब 100 अंक मजबूत था. इसी तरह निफ्टी भी प्री-ओपन सेशन में 0.20 फीसदी के फायदे में था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी यही संकेत दे रहा था कि आज भी बाजार के ऊपर प्रेशर बना रह सकता है. सेशन शुरू होने के बाद सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की बढ़त में रहा, लेकिन चंद मिनटों में ही तेजी सीमित हो गई. सुबह के 09:25 बजे बीएसई सेंसेक्स 20 अंकों से भी कम की तेजी के साथ 51,400 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था. निफ्टी रेड जोन में 15,300 अंक से नीचे गिर चुका था.

इन शेयरों ने करा दी रिकवरी

बाद में बाजार ने रिकवरी की. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 237.42 अंक (0.46 फीसदी) के फायदे के साथ 51,597.84 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 56.65 अंक (0.37 फीसदी) चढ़कर 15,350.15 अंक पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों को देखें तो टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 5.03 फीसदी की गिरावट रही. दूसरी ओर एफएमसीजी स्टॉक हिंदुस्तान यूनिलीवर करीब 4 फीसदी मजबूत हुआ. बाजार को संभालने में एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट का भी योगदान रहा.

Advertisement

पिछले सप्ताह इतना गिरा था बाजार

इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी 67.10 अंक (0.44 फीसदी) गिरकर 15,293.50 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 135.37 अंक (0.26 फीसदी) के घाटे के साथ 51,360.42 अंक पर रहा था. बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,516.12 अंक (2.87 फीसदी) के नुकसान में रहा था. इसी तरह निफ्टी को इस सप्ताह 498.70 अंक यानी 3.16 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा था. पिछले सप्ताह बाजार को सारे सेशन में नुकसान उठाना पड़ा था. गुरुवार को तो घरेलू बाजार भारी गिरावट में रहा था. गुरुवार को सेंसेक्स 1,045.60 अंक (1.99 फीसदी) गिरकर 51,495.79 अंक पर और निफ्टी 331.55 अंक (2.11 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,360.60 अंक पर बंद हुआ था.

ग्लोबल मार्केट में भी बिकवाली का ट्रेंड

अमेरिकी बाजार (US Stock Market) भी शुक्रवार को प्रेशर में रहे थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 0.13 फीसदी के नुकसान में रहा था. टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 1.43 फीसदी और एसएंडपी 500 (S&P 500) में 0.22 फीसदी की तेजी रही थी. आज एशियाई बाजारों में भी प्रेशर देखने को मिल रहा है. जापान का निक्की (Nikkei) 0.96 फीसदी के नुकसान में है. वहीं दूसरी ओर हांगकांग का हैंगसेंग (Hangseng) 0.17 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.03 फीसदी की मामूली तेजी में है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement