इस भारतीय अरबपति की कंपनी UK में कर रही बिग डील... 4 अरब डॉलर का है सौदा, आज शेयर पर दिखेगा असर!

BT Group ब्रिटेन की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड और मोबाइल कंपनी है और इस 4 अरब डॉलर के सौदे के जरिए भारतीय अरबपति सुनील भारती मित्तल की Bharti Enterprises 24.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है.

Advertisement
भारतीय एंटरप्राइजेज ब्रिटेन के बीटी ग्रुप में खरीद रहा हिस्सेदारी भारतीय एंटरप्राइजेज ब्रिटेन के बीटी ग्रुप में खरीद रहा हिस्सेदारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

भारतीय टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल अब ब्रिटेन में बड़ी डील करने जा रहे हैं. इसके जरिए UK में कंपनी का दबदबा बढ़ाने में मदद मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) ब्रिटेन की टेलिकॉम कंपनी बीटी ग्रुप (BT Group) में हिस्सेदारी खरीद रही है और ये सौदा करीब 4 अरब डॉलर या करीब 33,578 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. 

Advertisement

बीटी ग्रुप में 24.5% हिस्सेदारी खरीदेगी कंपनी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश टेलिकॉम यानी BT Group ब्रिटेन की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड और मोबाइल कंपनी है और इस 4 अरब डॉलर के सौदे के जरिए भारतीय अरबपति सुनील भारती मित्तल (Billionaire Sunil Bharti Mittal) का ग्रुप 24.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रहा है. इसमें कहा गया है कि भारती एटंप्राइजेज की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट यूनिट भारती ग्लोबल पैट्रिक ड्राही की अल्टाइस से बीटी समूह में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी की खरीद तुरंत करेगी, जबकि बाकी हिस्सेदारी रेगुलेटर से मंजूरी मिलने के बाद हासिल करेगी. इसमें करीब पांच महीने का समय लग सकता है.

भारती एंटरप्राइजेज, दक्षिण एशिया और अफ्रीका के 17 देशों में सेवाएं देने वाली भारती एयरटेल ब्रांड की मालिक है. वहीं दूसरी ओर लंदन स्टॉक एक्सचेंज (London Stock Exchange) के अनुसार ब्रिटिश टेलिकॉम का देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 16.6 अरब डॉलर है.

Advertisement

अल्टाइस बीटी ग्रुप से बाहर निकलने को तैयार
रिपोर्ट की मानें तो अरबपति ड्राही द्वारा नियंत्रित इन्वेस्टमेंट ग्रुप अल्टाइस ब्रिटेन के BT Group से बाहर निकल रहा है और इसके लिए ये अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रहा है. अल्टाइस ने साल 2021 में ब्रिटिश टेलिकॉम में हिस्सेदारी खरीदी थी और उसने अपनी स्टेक होल्डिंग को बढ़ाकर 24.5 फीसदी कर दिया था. अब सुनील भारती मित्तल की Bharti Enterprises अल्टाइस यूके से बीटी समूह की ये हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक डील की है.

शेयर पर दिख सकता है डील का असर
भारतीय टेलिकॉम दिग्गज के साथ डील की खबर के बाद बीटी ग्रुप के शेयर जोरदार तेजी के साथ क्लोज हुआ था. बीते कारोबारी दिन BT Group Share 7.36 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुआ था. तो वहीं भारतीय एयरटेल के शेयर पर आज बड़ा असर दिखाई दे सकता है. हालांकि, बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच Bharti Airtel Share मामूली गिरावट के साथ 1,463.40 रुपये पर बंद हुआ था. अब इस डील का असर कंपनी के शेयरों पर नजर आने की उम्मीद जताई जा रही है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement