भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता (India-US Trade Deal) पर नया अपडेट आया है. व्यापार डील को लेकर वाशिंगटन गई भारतीय टीम वापस आ चुकी है. मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत के बाद लौटा है. अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते और एक 'मिनी डील' दोनों पर चर्चा हुई है.
14 से 17 जुलाई तक आयोजित चार दिवसीय चर्चा का उद्देश्य 1 अगस्त से पहले अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देना था. पांचवी वार्ता के पूरा होने के बाद दोनों देशों का फोकस टैरिफ लागू होने से पहले 'मिनी डील' करना है. वहीं सितंबर या अक्टूबर तक द्विपक्षीय समझौते के पहले चरण को पूरा करना है.
एक्सर्ट्स का अनुमान है कि अगस्त से पहले अमेरिका और भारत के बीच डील पूरी हो सकती है, चाहे क्यों ना एक मिनी डील पर ही सहमति बने. अगर मिनी डील (Mini Deal) होती है तो डेयरी, एग्रीकल्चर और ऑटो सेक्टर्स को छोड़कर बाकी सेक्टर्स पर व्यापार डील की जाएगी. वहीं अगर द्विपक्षीय व्यापार पर सहमति बनती है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका और भारत किन-किन चीजों पर सहमत होते हैं.
अपनी शर्तों पर अड़ा भारत
अमेरिका भातर से चाहता है कि उसके लिए भारत डेयरी और एग्रीकल्चर का मार्केट ओपेन करे और इन प्रोडक्ट्स पर टैरिफ को कम करे, लेकिन भारत का कहना है कि ऐसा करना देशहित में नहीं होगा. इसलिए इन सेक्टर्स के लिए व्यापार ओपेन नहीं किया जा सकता. भारत ने इन सेक्टर्स को लेकर अमेरिका को स्पष्ट कर चुका है. अब अमेरिका के पाले में गेंद है यानी अमेरिका अगर डील करना चाहता है तो उसे अपना रुख बदलना पड़ेगा.
1 अगस्त तक टैरिफ डेडलाइन
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) बाकी देशों को लेटर भेजना शुरू कर चुके हैं और बता रहे हैं कि वह किसपर कितना टैरिफ लगा रहे हैं. इन देशों पर टैरिफ 1 अगस्त से लागू हो सकते हैं. वहीं भारत के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ की डेडलाइन 1 अगस्त तक बढ़ाकर की गई है. ट्रंप को उम्मीद है कि इससे पहले अमेरिका और भारत के बीच व्यापार डील पूरी हो जाएगी.
हम डील के बेहद करीब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर कहा था कि हम डील के काफी करीब हैं और भारत अमेरिका के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है. जल्द दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर समझौता हो सकता है.
गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका भारत पर 20 फीसदी से कम ही टैरिफ लगाएगा या फिर वह बाकी देशों से भी कम टैरिफ लागू करेगा. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जल्द उम्मीद है कि टैरिफ को लेकर अपडेट सामने आएगा.
आजतक बिजनेस डेस्क