इनकम टैक्स ने बदल दिया ये नियम, अब लाखों कर्मचारियों की बढ़ जाएगी सैलरी!

नोटिफिकेशन के अनुसार, नियोक्ताओं की तरफ से कर्मचारियों को बिना किराए के ठहरने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के प्रावधानों में बदलाव किया गया है. कुल मिलाकर कर्मचारियों की टोटल सैलरी में अब कम कटौती होगी.

Advertisement
ऐसे कर्मचारियों की बढ़ जाएगी सैलरी. ऐसे कर्मचारियों की बढ़ जाएगी सैलरी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने लाखों सैलरीड टैक्सपेयर्स कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने रेंट-फ्री होम से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किए हैं.

नए नियम के लागू होने के बाद से कर्मचारियों के टेक होम यानी इन हैंड सैलरी में इजाफा हो जाएगा. शनिवार को जारी नोटिफिकेशन में CBDT ने कर्मचारियों को दिए जाने वाले रेंट फ्री होम (Rent Free Home) को लेकर कहा कि नए बदलाव अगले महीने से लागू हो जाएंगे.

Advertisement

अधिक बचत कर पाएंगे कर्मचारी

नोटिफिकेशन के अनुसार, नियोक्ताओं की तरफ से कर्मचारियों को बिना किराए के ठहरने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के प्रावधानों में बदलाव किया गया है. ऐसे कर्मचारी जिन्हें नियोक्ताओं की तरफ से रेंट-फ्री घर की सुविधा दी गई है, वो अब पहले से अधिक सेविंग कर पाएंगे. क्योंकि उनकी टेक होम सैलरी में इजाफा होने वाला है. नए प्रावधान एक सितंबर 2023 से लागू हो रहे हैं.

बदल जाएगी वैल्यूएशन
  
केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के अलावा जिन मामलों में उन्हें रहने के लिए अनफर्निश्ड घर की व्यवस्था कराई जाती है. उनकी ऑनरशिप नियोक्ता के पास होती है. नियम लागू होने के बाद वैल्यूएशन में बदलाव हो जाएगा.

2011 की जनगणना के अनुसार 40 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में वेतन का 10 प्रतिशत. पहले, 2001 की जनगणना के अनुसार 25 लाख की आबादी वाले शहरों में सैलरी का 15 फीसदी के बराबर था.

Advertisement

2011 की जनगणना के अनुसार, 40 लाख से कम लेकिन 15 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में सैलरी के 7.5 फीसदी के बराबर.पहले यह 2001 की जनसंख्या के आधार पर 10 से 25 लाख की आबादी वाले शहरों में 10 फीसदी था. इस नए वैल्यूएशन के आधार पर कर्मचारियों की इन हैंड सैलरी में इजाफा हो जाएगा. 

कैसे होगा कर्मचारियों को फायदा?

अब ये आसान भाषा में समझ लेते हैं कि कर्मचारियों को इस बदलाव का कैसे फायदा मिल सकता है. मान लीजिए कि कोई कर्मचारी नियोक्ता द्वारा प्रोवाइड कराए घर में रह रहा है. उसके लिए कैलकुलेशन अब नए फॉर्मूले के तहत किया जाएगा. क्योंकि दर को कम किया गया है. यानी की टोटल सैलरी में से अब कम कटौती होगी., जिसके चलते हर महीने कर्मचारियों की इन हैंड सैलरी में इजाफा हो जाएगा. 

जानकारों का कहना है कि नए नियम के लागू होने के बाद जहां एक तरफ कर्मचारियों को बचत होगी. वहीं, दूसरी तरफ सरकार के राजस्व में कमी आ सकती है. हाई इनकम वाले कर्मचारियों को इसका अधिक फायदा होगा, जिन्हें अधिक महंगे आवास मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement