IMF ने पाकिस्तान पर थोपी 11 नई शर्तें, कर्ज चाहिए तो अब इन्हें लागू करना ही होगा

आईएमफ ने 7 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज की दूसरी समीक्षा के तहत पाकिस्‍तान के सामने 11 शर्तें रखी हैं, जिसे पूरा करने पर ही कर्ज दिया जा सकता है.

Advertisement
पाकिस्‍तान पर आईएमएफ की 11 शर्तें. (Photo: File/ITG) पाकिस्‍तान पर आईएमएफ की 11 शर्तें. (Photo: File/ITG)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

IMF ने पाकिस्तान के 7 अरब डॉलर के बेलआउट प्रोग्राम में 11 नई शर्तें जोड़ी हैं, जिससे सिर्फ़ 18 महीनों में कुल शर्तें 64 हो गई हैं. यह शर्ते इसलिए पेश की गई हैं, ताकि पाकिस्‍तान में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, चीनी सेक्टर को उदार बनाने और बढ़ती रेमिटेंस लागत को ठीक किया जा सके. इसी कारण आईएमएफ इन शर्तों के साथ पाक्स्तिान पर दबाव डाल रहा है. आइए जानते हैं ये शर्तें कौन -कौन सी हैं. 

Advertisement

आईएमएफ के 11 शर्तें कौन-कौन सी? 

  1. दिसंबर 2025 तक सीनियर फेडरल सिविल सर्वेंट्स की एसेट डिक्लेरेशन पब्लिक की जाएंगी. बाद में इसे प्रोविंस तक बढ़ाया जाएगा.
  2. 10 हाई-रिस्क डिपार्टमेंट्स में करप्शन से निपटने के लिए एक्शन प्लान.
  3. फाइनेंशियल इंटेलिजेंस तक एक्सेस के साथ मजबूत प्रोविंशियल एंटी-करप्शन यूनिट्स. 
  4. मई 2025 तक रेमिटेंस कॉस्ट और क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट्स में रुकावटों का पूरा असेसमेंट. 
  5. सितंबर 2025 तक लोकल करेंसी बॉन्ड मार्केट रिफॉर्म्स के लिए एक स्टडी और स्ट्रैटेजी. 
  6. एलीट कैप्चर को खत्म करने के लिए जून 2025 तक एक नेशनल शुगर मार्केट लिबरलाइजेशन पॉलिसी. 
  7. दिसंबर 2025 तक KPIs और तीन प्रायोरिटी एरियाज के जरूरी इम्प्लीमेंटेशन के साथ एक कॉम्प्रिहेंसिव FBR रिफॉर्म रोडमैप. 
  8. दिसंबर 2025 तक एक मीडियम-टर्म टैक्स रिफॉर्म स्ट्रैटेजी. 
  9. पावर एंटिटीज HESCO और SEPCO में प्राइवेट-सेक्टर पार्टिसिपेशन के लिए प्री-कंडीशन्स और PSO एग्रीमेंट्स पर साइन करना. 
  10. कंपनीज एक्ट में अमेंडमेंट्स और SEZ एक्ट में रिफॉर्म्स. 
  11. रेवेन्यू कम होने पर अगले साल एक मिनी-बजट लागू करने का एग्रीमेंट. 

IMF का कहना है कि नए उपाय गवर्नेंस की कमियों को कम करने, पावर सेक्टर में नुकसान को रोकने, पाकिस्तान की टैक्स मशीनरी में सुधार करने और उन स्ट्रक्चरल कमियों को दूर करने के लिए जरूरी हैं जो आर्थिक सुधार में रुकावट डाल रही हैं. 

Advertisement

शुगर सेक्‍टर को लेकर रखी बड़ी शर्त 
आईएमएफ चाहता है कि पाकिस्तान चीनी उद्योग पर पहले से जमे हुए वर्ग के प्रभाव को खत्‍म करे. जून 2026 तक पाकिस्‍तान को इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. चीनी बाजार के उदारीकरण के लिए एक नेशनल पॉलिसी बनानी होगी. लाइसेंसिंग, प्राइस कंट्रोल, आयात या निर्यात अनुमतियों और ज़ोनिंग से संबंधित सुधारों पर सहमति बनानी होगी. 

फाइनेंस सेक्‍टर में बड़ा सुधार
पाकिस्तान को मई 2026 तक सीमा पार भुगतान के लिए रेमिटेंट कॉस्‍ट और संरचनात्मक बाधाओं का आकलन पूरा करना होगा, क्योंकि अनुमान है कि रेमिटेंट लागत  1.5 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है. स्‍थानीय करेंसी बांड मार्केट के विकास में आने वाली बाधाओं पर एक अलग स्‍टडी सितंबर 2026 तक पूरा किया जाना चाहिए, जिसके बाद एक रणनीतिक कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए. 

टैक्‍स सिस्‍टम में सुधार 
संघीय राजस्व बोर्ड के लगातार खराब प्रदर्शन ने सुधारों के एक नए दौर को जन्म दिया है. दिसंबर 2025 तक, पाकिस्तान को कर्मचारियों की आवश्यकता, सुधार के महत्वपूर्ण पड़ावों, राजस्व पर पड़ने वाले प्रभावों और प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों पर फोकस करते हुए एक विस्तृत एफबीआर सुधार रोडमैप को अंतिम रूप देना होगा. इसके अलावा, आवश्यक कानून और कर्मचारियों में बदलाव समेत मिनिमम तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सुधारों को पूरी तरह से लागू करना होगा. 

Advertisement

विद्युत क्षेत्र और कॉर्पोरेट प्रशासन सुधार 
बिजली क्षेत्र में लगातार हो रहे नुकसान को कम करने के लिए, आईएमएफ ने पाकिस्तान के सामने कुछ शर्तें रखी हैं. दिसंबर 2025 तक HESCO और SEPCO में निजी क्षेत्र की भागीदारी के लिए शर्तों को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए. अगले संघीय बजट से पहले सात सबसे बड़ी संस्थाओं के साथ सार्वजनिक सेवा दायित्व (पीएसओ) समझौतों पर हस्ताक्षर करना होगा. नॉन लिस्टेड कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट प्रशासन और अनुपालन को आधुनिक बनाने के लिए कंपनी अधिनियम, 2017 में संशोधन पेश करना. 

पाकिस्‍तान पर दबाव बढ़ा रहीं ये 11 शर्तें
11 नई शर्तों को शामिल करने से संकेत मिलता है कि आईएमएफ पाकिस्तान की सुधार प्रगति को असमान और अपर्याप्त मानता है, जिससे भविष्य में पैसा देने से पहले अधिकारियों पर दबाव बढ़ रहा है. इस कारण यह 11 शर्तें पाकिस्‍तान पर रखी गई हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement