Multibagger Stock: 6 रुपये वाला शेयर 600 का हुआ, 1000 का निवेश बन जाता एक लाख

Multibagger Stock: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी HLE Glascoat में जिस निवेशक ने 19 दिसंबर 2013 को इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, वो अब बढ़कर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया होगा.

Advertisement
10 साल में इस शेयर ने एक लाख को बनाया एक करोड़ 10 साल में इस शेयर ने एक लाख को बनाया एक करोड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए कई स्टॉक्स ऐसे साबित होते हैं, जो उन्हें फर्श से अर्श पर पहुंचा देते हैं. कुछ ऐसा ही कमाल किया है इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी एचएलई ग्लासकोट (HLEGlascoat) के शेयर ने, जिसने एक लाख का निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को करोड़पति (Carorepati) बना दिया.  

निवेशकों को 10000% का रिटर्न दिया
पहले Swiss Glascoat के नाम से पहचानी जाने वाली कंपनी अब एचएलई ग्लासकोट (HLE Glascoat) के नाम से जानी जाती है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को महज 10 साल के भीतर ही ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. करीब 10 साल पहले इस शेयर की कीमत महज छह रुपये थी, जो अब बढ़कर 662 रुपये हो चुकी है. यानी इस शेयर ने इतनी अवधि में लगभग 10,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया. 

Advertisement

10 साल में आया इतना बड़ा अंतर
एचएलई ग्लासकोट (HLE Glascoat) के शेयर 19 दिसंबर 2013 को 6.11 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहेथे. वहीं सोमवार 19 दिसंबर 2022 को कंपनी के स्टॉक्स कारोबार के अंत में 662 रुपये पर बंद हुए. हालांकि, बीते कुछ समय से इसमें गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन लॉन्ग टर्म में ये शेयर निवेशकों के लिए किस्मत खोलने की चाबी साबित हुआ है. 

दिसंबर 2013 में इतना था भाव
इस शेयर के द्वारा दिए गए रिटर्न के हिसाब से देखें तो जिस निवेशक ने 19 दिसंबर 2013 को इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, वो अब बढ़कर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया होगा. इस शेयर के लॉन्ग टर्म रिटर्न को गौर से देखें तो शुरुआत से ही इसने अपने निवेशकों को अमीर बनाने का शुरू कर दिया था. सितंबर 2006 में इसके शेयर का भाव महज 1.82 रुपये था, जो लगातार बढ़ता गया और उसी तेजी से निवेशकों की दौलत में भी इजाफा होता गया. 

Advertisement

बीते 2 साल में आए ये उतार-चढ़ाव
महज 2 साल में एचएलई ग्लासकोट (HLE Glascoat) के शेयरों की चाल पर नजर दौड़ाएं तो 26 फरवरी 2021 को शेयर की कीमत 398.60 रुपये थी. 3 सितंबर 2021 को 961 रुपये, 14 अक्टूबर 2021 को 1462 रुपये, 14 जनवरी 2022 को 1316 रुपये पर थी. हालांकि, अक्टूबर 2021 में अपने हाई पर पहुंचने के बाद शेयरों में गिरावट आती गई, लेकिन फिर भी इसके वर्तमान भाव भी शुरुआती निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए फायदेमंद रहे हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement