स्टार्टअप्स के साथ खड़ी है सरकार... केंद्रीय मंत्री बोले- SVB संकट से उबारने को खास फॉर्मूले पर हो रहा काम!

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने करीब एक घंटे की वर्चुअल चर्चा के दौरान Silicon Valley Bank संकट से प्रभावित भारतीय स्टार्टअप्स की परेशानियों को सुना. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा, 'भारतीय बैंकिंग प्रणाली भरोसेमंद और मजबूत है और Startups को इसका इस्तेमाल शुरू करना चाहिए.'

Advertisement
भारतीय स्टार्टअप्स की मदद को आगे आई सरकार भारतीय स्टार्टअप्स की मदद को आगे आई सरकार

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

अमेरिका में बैंकिंग संकट (US Banking Crisis) के चलते बंद हुए सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) से प्रभावित भारतीय स्टार्टअप्स के लिए सरकार आगे आई है. मंगलवार को केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कहा कि सरकार स्टार्टअप्स को SVB Collapse से पैदा हुए आर्थिक संकट से उबारने के तरीकों पर काम कर रही है. उन्होंने देश के 400 स्टार्टअप्स के साथ वर्चुअल बैठक कर ये भरोसा दिलाया. 

Advertisement

SVB संकट से प्रभावित स्टार्टअप्स को भरोसा 

सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने स्टार्टअप्स को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है और बीते कुछ दिनों में सामने आई चुनौतियों से निपटने में मदद करने पर फोकस कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हर स्टार्टअप इस मौजूदा संकट से निपटने में सक्षम हो सके. 

'भारतीय बैंकिंग प्रणाली भरोसेमंद'

करीब एक घंटे की चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने सिलिकॉन वैली संकट से प्रभावित भारतीय स्टार्टअप्स की परेशानियों को सुना. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा, 'भारतीय बैंकिंग प्रणाली भरोसेमंद और मजबूत है और Startups को इसका इस्तेमाल शुरू करना चाहिए.' राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद पिछले 5 दिनों से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. SVB का बंद होना भी अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली में कमजोरियों की ओर इशारा करता है.

Advertisement

बीते हफ्ते बंद हुआ था सिलिकॉन वैली बैंक

अमेरिका के 16वें सबसे बड़े Silicon Valley Bank को कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन एंड इनोवेशन ने पिछले सोमवार को बंद कर दिया था. बैंक बंद होने से सबसे ज्यादा असर स्टार्टअप्स, आईटी कंपनियों पर पड़ा है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्टार्टअप्स को भारतीय बैंकिंग प्रणाली पर भरोसा करने और विदेशी भूमि के बजाय देश में अपने पैसे लगाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि IT Ministry वित्त मंत्रालय को पत्र लिखेगा, ताकि स्टार्टअप्स के लिए कोई प्लान बनाया जा सके.

स्टार्टअप्स को संकट से उबारने पर फोकस 

राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि आईटी और वित्त मंत्रालय मिलकर एक खास फॉर्मूले पर काम कर रहा है, ताकि भारतीय स्टार्टअप्स को नकदी की कमी महसूस न हो पाए. सरकार गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी या गिफ्ट सिटी में उपलब्ध सेवाओं पर भी विचार कर रही है, ताकि स्टार्टअप्स को अपना डॉलर जमा करने में मदद मिल सके. उन्होंने आगे कहा कि Finance Ministry और RBI भविष्य में इस तरह के बैंकिंग संकट से स्टार्टअप्स को बचाने के लिए नीतियों पर गौर करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement