Adani Group Shares Green Zone: अडानी ग्रुप के शेयरों में लौटी तेजी, NDTV समेत इन तीन स्टॉक्स में अपर सर्किट

Adani Share Rise: शेयर बाजार (Stock Market) के दोनों इंडेक्स ने गुरुवार को हरे निशान पर शुरुआत की थी. सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के बीच Gautam Adani के नेतृत्व वाली ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.

Advertisement
अडानी के शेयरों में तेजी अडानी के शेयरों में तेजी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) का काला साया क्या अडानी ग्रुप (Adani Group) के ऊपर से छंटता जा रहा है? सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) से आ रही खबरों को देखकर तो यही लग रहा है. दरअसल, मार्केट ओपन होने के साथ ही गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है. जहां बुधवार को चार कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट था, वहीं आज ये महज एक कंपनी में है. Adani Power से लेकर Adani Enterprises तक के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

Advertisement

अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी
हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट के चलते भारी नुकसान उठाने वाले अडानी ग्रुप के लिए गुरुवार राहत भरा साबित हो रहा है. Stock Market में तेजी के बीच  गौतम अडानी के नेतृत्व वाले Adani Group की कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली, जो खबर लिखे जाने तक जारी थी. अडानी की फ्लैगशिप कंपनी  ADANI ENTERPRISES LTD के शेयर करीब 2.6% की तेजी के साथ 1826.00 रुपये पर खुले थे, हालांकि दिन कारोबार बढ़ने के साथ ये बढ़त कुछ कम हुई फिर भी ये 2.01% चढ़कर 1,814.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शुरुआती कारोबार में ये 1866 रुपये तक पहुंच गए थे. 

ADANI PORTS के शेयर 2.34% की बढ़त के साथ 582.25 रुपये के स्तर पर खुले थे और फिलहाल 1.77% चढ़कर 579.10 रुपये पर हैं. Adani Power के शेयर में कारोबार की शुरुआत से ही अपर सर्किट लग गया और ये 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 147.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. Adani Wilmar Ltd के शेयरों में भी अपर सर्किट लगा और ये 4.99% की बढ़त लेते हुए 417.40 रुपये पर पहुंच गए. इसके अलावा New Delhi Television Limited (NDTV) के शेयरों में अपर सर्किट लगा है और ये 5% की बढ़त लेकर 206.90 रुपये पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

एनडीटीवी के शेयरों में भी अपर सर्किट
गौतम अडानी की अन्य कंपनियों के शेयरों की बात करें तो AMBUJA CEMENTS LTD के शेयर हरे निशान पर खुले थे और दोपहर 1 बजे 2% की तेजी के साथ 351.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे. वहीं Adani Transmission Ltd के शेयर तेजी के साथ 1,021.65 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. Adani Green Energy के शेयरों की बात करें तो ये 3.44 फीसदी उछलकर खुले थे और खबर लिखे जाने तक 3.41 फीसदी तेजी लेकर 642.15 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में स्टॉक 652.05 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था. 

अडानी के ये शेयर लाल निशान पर 
Adani Group की कंपनियों के गिरावट वाले शेयरों की बात करें को इसमें सबसे पहले Adani Total Gas Ltd का नाम आता है, जिसमें आज भी लोअर सर्किट लगा है. इसके अलावा ACC के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1% की बढ़त में पहुंच गए थे, लेकिन फिलहाल इनमें कुछ गिरावट आई है और ये 0.16% टूटकर 1,849.10 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर बाजार की शुरुआत के साथ लगभग 1464 शेयरों में तेजी आई थी, 554 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी और 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

Advertisement

शेयर बाजार में तेजी जारी
शेयर बाजार (Share Market) के आंकड़ों पर गौर करें तो दोपहर 1 बजे तक बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.39% या 240 अंकों की तेजी के साथ 61,514.62 पर पहुंच गया था. वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) इंडेक्स 176.70 अंक या 0.43% की बढ़त के साथ 18,093.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी और ये 5.74% या 61.55 रुपये चढ़कर 1,132.95 के स्तर पर पहुंच गए थे.

इससे पहले शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी. सेंसेक्स 304.52 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 61,579.61 के लेवल पर खुला था, तो निफ्टी ने 88 अंकों की उछाल लेते हुए 18,103.70 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था. (नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement