Gold-Silver Price Latest Updates Today 13 October 2021: धातुओं को लेकर विशेषज्ञों ने उम्मीदें लगाई थी कि इस त्योहारी सीजन इनकी कीमतों में स्थिरता या अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. फिलहाल अभी तक ऐसा कुछ होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला अभी जारी है. बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज (बुधवार) यानी 13 अक्टूबर को सोने के रेट में मामूली गिरावट दर्ज की गई. वहीं, दूसरी तरफ चांदी की चमक बढ़ने के साथ कीमतों में उछाल देखा गया.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार यानी 13 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 28 रुपये की मामूली गिरावट देखी गई. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 47307 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है . वहीं, चांदी के रेट में 111 रुपये का इजाफा हुआ है. चांदी का भाव आज सुबह मंगलवार के मुकाबले महंगा होकर 61,749 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.
| शुद्धता | बुधवार सुबह का भाव | बुधवार शाम का भाव | |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 47307 | 47487 |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 47118 | 47297 |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 43333 | 43498 |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 35480 | 35615 |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 27675 | 27780 |
| चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 | 61749 | 62136 |
मंगलवार को क्या था सोना-चांदी का रेट?
बीते दिन यानी मंगलवार को सोना-चांदी के रेट में सुबह के मुकाबले शाम में उछाल देखने को मिला था. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 47335 पर बंद हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़कर 61638 रुपये प्रतिकिलो दर्ज किया गया था.
जानिए शाम के वक्त क्या रहा है भाव
शाम के वक्त सोना-चांदी के कीमतों में सुबह के मुकाबले उछाल देखने को मिला. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 47487 पर बंद हुआ, वहीं , 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़कर 62136 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गया.
ज्वेलरी खरीदने के दौरान इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) और सर्राफा बाजार के रेट में अंतर हो सकता है. ऐसा GST लगने की वजह से होता है. जीएसटी लगने के बाद बाजार में धातुओं के कीमतों में अपने आप ही इजाफा हो जाता है.
शनिवार रविवार को नहीं घोषित किए जाते धातुओं के रेट
बता दें कि केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को ibja की ओर से सोना-चांदी के रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
aajtak.in