अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री भारतवंशी गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. दरअसल, आईएमएफ की दीवार पर लगी अर्थशास्त्रियों की तस्वीरों में अब गोपीनाथ की तस्वीर भी लगाई गई है. इस खुशखबरी उन्होंने खुद ट्वीट के माध्यम से साझा किया है.
IMF की दीवार पर एकमात्र महिला
सबसे खास बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) कार्यालय में जिस दीवार पर पूर्व अर्थशास्त्रियों की तस्वीर लगाई गई हैं. उनमें अब तक सिर्फ पुरुषों की तस्वीर ही शामिल थी, लेकिन गीता गोपीनाथ ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए इस खास दीवार पर अपनी जगह बनाई है.
गोपीनाथ ने ट्वीट कर साझा की तस्वीर
गीता गोपीनाथ ने ट्विटर के जरिए इस दीवार पर लगाई गई अपनी तस्वीर को साझा करते हुए इस उपलब्धि की जानकारी साझा की है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ इमोजी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ब्रेकिंग दि ट्रेंड..मैं पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों के साथ अब आईएमएफ की दीवार को साझा कर रही हूं.
साल 2019 में संभाला था पद
50 वर्षीय गीता गोपीनाथ ने 2019 और 2022 के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में कार्य किया। गोपीनाथ फिलहाल, आईएमएफ के उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. यह जिम्मेदारी उन्हें जनवरी 2022 में दी गई थी. वर्तमान में आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री का पल पियरे-ओलिवियर गौरींचस संभाल रहे हैं.
दिल्ली के कॉलेज की पढ़ाई
कोलकाता में जन्मी गीता गोपीनाथ ने राजधानी दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से बीए करने के बाद, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए किया है। इसके बाद उन्होंने प्रतिष्ठित प्रिंसटन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की उपाधि हासिल की थी.
aajtak.in