Adani Wilmar Q1 Result: गौतम अडानी की कंपनी को हुआ घाटा... तिमाही नतीजों के बाद 4% तक फिसला शेयर

Gautam Adani की खाद्य तेल निर्माता कंपनी Adani Wilmar ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया जून तिमाही में उसकी कुल आय 12 फीसदी गिरावट के साथ 12,928 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,724 करोड़ रुपये रही थी.

Advertisement
अडानी बिल्मर को पहली तिमाही में 79 करोड़ का घाटा हुआ अडानी बिल्मर को पहली तिमाही में 79 करोड़ का घाटा हुआ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

अडानी ग्रुप (Adani Group) का खाद्य तेल विनिर्माता कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम जारी कर दिए हैं. बुधवार को आंकड़े पेश करते हुए गौतम अडानी (Gautam Adani) की इस कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कंपनी को इस अवधि में 79 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. खराब नतीजों का असर Adani Wilmar Stock पर दिखाई दिया और ये कारोबार के दौरान बुरी तरह टूट गए. 

Advertisement

खाद्य तेल के दाम घटने से नुकसान
Adani Wilmar की ओर से पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए इन नुकसान की बड़ी वजह का जिक्र भी किया गया है. बयान के मुताबिक, यह घाटा बीते कुछ समय में खाद्य तेल की कीमतों में आई गिरावट (Edible Oil Prices Fall) के कारण हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 194 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. गौरतलब है कि अडानी विल्मर खाद्य तेल और अन्य खाद्य वस्तुओं को फॉर्च्यून ब्रांड (Fortune Brand) के तहत बेचती है.

आय में सालाना आधार पर 12% गिरावट
अडानी विल्मर ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया जून तिमाही में उसकी कुल आय भी 12 फीसदी गिरावट के साथ 12,928 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,724 करोड़ रुपये रही थी. आय में ये कमी खाद्य तेल की कीमतों में भारी गिरावट को दर्शाती है. मार्च 2023 तिमाही में राजस्व 13,873 करोड़ रुपये से 7 फीसदी कम हो गया है. हालांकि, पहली तिमाही में फूड सेगमेंट ने 1,100 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 28 फीसदी और 2 वर्षों में 100% से अधिक की वृद्धि है. 

Advertisement

EBITDA में 71% कमी आई
गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी द्वारा पेश किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो जून 2023 तिमाही में अडानी विल्मर का EBITDA 71% गिरकर 130 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 443 करोड़ रुपये था. कंपनी के कमजोर नतीजों का असर शेयर बाजार में कारोबार के दौरान अडानी बिल्मर के शेयरों पर भी दिखाई दिया और ये कारोबार के दौरान 4 फीसदी तक टूट गए. 

शेयर टूटने से कंपनी का मार्केट कैप गिरा
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार गिरावट देखने को मिली. बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) मार्केट बंद होने पर 676.53 अंक की गिरावट के साथ 65,782.78 के लेवल पर क्लोज हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी (Nifty) भी 207.00 अंक की गिरावट के साथ 19,526.55 पर बंद हुआ.

इस बीच Adani Wilmar का शेयर 4.16%  395.65 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गया था. हालांकि, फिर इसमें रिकवरी हुई, लेकिन कारोबार के अंत में ये 2.74 फीसदी टूटकर 401.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी के स्टॉक में आई इस गिरावट के कारण कंपनी का मार्केट कैप भी गिरकर 52,110 करोड़ रुपये हो गया. 

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement