इस साल की शुरुआत से ही भारी भरकम नुकसान झेलने वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) पर अब अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग का असर कम होता जा रहा है. सोमवार को अडानी ट्रांसमिशन के चौथी तिमाही के जोरदार नतीजे इस बात के गवाह हैं. कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में 85 फीसदी का मुनाफा कमाया है. नतीजों के ऐलान के साथ ही स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की ओर से कहा गया है कि Adani Transmission का नाम बदला जा सकता है.
क्या होगा अडानी ट्रांसमिशन का नया नाम?
नियामकीय फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, गौतम अडानी की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का नया नाम अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स (Adani Energy Solutions) हो सकता है. शानदार तिमाही नतीजे पेश करने वाली अडानी की इस कंपनी के बोर्ड की ओर से नाम में बदलाव किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है.
नेट प्रॉफिट 440 करोड़ रुपये हुआ
चौथी तिमाही के नतीजों की बात करें तो कंपनी की ओर से जो आंकड़े पेश किए गए हैं, उनके मुताबिक Adani Transmission की फाइनेंशियल हेल्थ अच्छी रही है. मार्च तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ (Consolidated Net Profit) 85 फीसदी बढ़कर 440 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 237 करोड़ रुपये रहा था. इसके साथ ही कंपनी की समेकित कुल आय इस अवधि में 10 फीसदी के इजाफे के साथ 3,495 करोड़ रुपये रही, बीते साल की समान अवधि में ये 3,165 करोड़ रुपये रही थी.
कंपनी के रेवेन्यू में भी आया उछाल
तिमाही नतीजों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के दौरान परिचालन से समेकित राजस्व 17 फीसदी बढ़कर 3,031 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की चौथी तिमाही में 2,556 करोड़ रुपये था. कंपनी का EBITDA 28 फीसदी बढ़ा है और ये 1,570 करोड़ रुपये हो गया है. कमर्शियल और औद्योगिक सेक्टर की मांग में वृद्धि के चलते वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में ऊर्जा की मांग (बेची गई इकाइयां) में 11.5 फीसदी की वृद्धि हुई.
सरदाना बने रहें कंपनी के MD
Adani Transmission बोर्ड मेंबर्स ने वर्तमान में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सरदाना को अगले पांच साल की अवधि के लिए और MD के रूप में जिम्मेदारी संभालने पर सहमति जताई है. इसके बाद शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन 10 मई, 2023 से उन्हें कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. इस बीच बता दें Share Market में अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 803.35 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in