'रजनीकांत की तरह कमाल'-700 फुट के गोदाम से अमेरिका में 1 अरब डॉलर का IPO, 500 कर्मचारी करोड़पति

भारतीय कंपनी Freshworks की अमेरिकी शेयर एक्सचेंज Nasdaq पर शानदार लिस्टिंग हुई है. इस लिस्ट‍िंग से कंपनी के सैकड़ों कर्मचारी अचानक करोड़पति बन गए हैं. इनमें करीब 70 कर्मचारी 30 साल से भी कम उम्र के हैं.

Advertisement
फ्रेशवर्क कंपनी के IPO से सैकड़ों कर्मचारी करोड़पति (फाइल फोटो) फ्रेशवर्क कंपनी के IPO से सैकड़ों कर्मचारी करोड़पति (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • त्रिची जैसे छोटे शहर से शुरू हुई कंपनी
  • अमेरिका में जुटाए 1 अरब डॉलर

बिजनेस सॉफ्टवेयर बनाने वाली भारतीय कंपनी Freshworks की अमेरिकी शेयर एक्सचेंज Nasdaq पर शानदार लिस्टिंग हुई है. इस लिस्ट‍िंग से कंपनी ने 1 अरब डॉलर से ज्यादा (करीब 7500 करोड़ रुपये) तो जुटाए ही हैं, इससे इसके सैकड़ों कर्मचारी अचानक करोड़पति बन गए हैं.

इसके फाउंडर गिरीश मात्रुबुथम ने 'रजनीकांत की तरह कमाल' कर दिखाया है. गिरीश मात्रुबुथम रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं.

Advertisement

तमिलनाडु के छोटे से शहर त्रिची में 700 वर्ग फुट के गोदाम से शुरू होने वाली उनकी कंपनी आज अमेरिका के दिग्गज शेयर एक्सचेंज Nasdaq में लिस्ट होकर करीब 1.3 अरब डॉलर जुटा चुकी है. यही नहीं कंपनी ने 500 से ज्यादा कर्मचारियों को करोड़पति बना दिया है. इनमें करीब 70 कर्मचारी 30 साल से भी कम उम्र के हैं और कई ने हाल के वर्षों में कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद कंपनी जॉइन की थी. 

तमिलनाडु से शुरुआत 

गौरतलब है कि कंपनी के दफ्तर चेन्नई और अमेरिका के San Mateo में हैं. यह सॉफ्टवेयर ऐज अ सर्विस (SaaS) कंपनी है. कंपनी ने इस आईपीओ से Nasdaq पर एक अरब डॉलर से ज्यादा जुटाए हैं. 

इसके फाउंडर और  CEO गिरीश मात्रुबुथम और शुरुआती इनवेस्टर्स एक्सेल और सिकोइया को आईपीओ की लिस्ट‍िंग काफी फायदा मिला है. इसके साथ ही कंपनी के सैकड़ों एंप्लॉयीज भी अब मिलियनेयर बन गए हैं. 

Advertisement

Freshworks के स्टॉक ने बुधवार को Nasdaq पर 43.5 डॉलर प्रति शेयर के प्राइस पर कारोबार शुरू किया, जो कंपनी के 36 डॉलर प्रति शेयर के लिस्टिंग प्राइस से 21 प्रतिशत अधिक था. इससे कंपनी को 12.3 अरब डॉलर का मार्केट कैप मिला है. 

कैसे बने कर्मचारी करोड़पति 

असल में कंपनी के 76 प्रतिशत एंप्लॉयीज के पास इसके शेयर्स हैं. कई युवा एंप्लॉयीज ने कुछ वर्ष पहले कॉलेज से डिग्री ली थी और अपनी मेहनत से उन्होंने कंपनी में शेयर हासिल किया. 

Freshworks ने दो वर्ष पहले 3.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर सिकोइया कैपिटल और एक्सेल जैसे इनवेस्टर्स से 15.4 करोड़ डॉलर का फंड हासिल किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement