रुपया नहीं गिर रहा, डॉलर मजबूत हो रहा, अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रुपये के लगातार कमजोर होने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रुपया गिर नहीं रहा, बल्कि डॉलर निरंतर मजबूत हो रहा है. अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में एक पत्रकार के सवाल पर वित्त मंत्री ने ये बात कही.

Advertisement
अमेरिका में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि भारतीय रुपया गिर नहीं रहा, बल्कि डॉलर निरंतर मजबूत हो रहा है. वित्त मंत्री इन दिनों अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं. वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे रुपये में नरमी को लेकर सवाल पूछा गया, तब उन्होंने ये बात कही.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रुपये की गिरावट को थामने के लिए सबसे अच्छे उपाय कर रहा है. वित्त मंत्री से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रुपये में आ रही नरमी से आने वाले दिनों में पेश आने वाली चुनौतियों को लेकर सवाल किया था.साथ ही पूछा था कि इसे आगे और टूटने से बचाने के लिए सरकार क्या प्रयोजन कर रही है.

Advertisement

‘रुपया नहीं गिर रहा’

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘रुपया गिर नहीं रहा, बल्कि डॉलर निरंतर मजबूत हो रहा है. डॉलर के आगे अन्य सभी मुद्राओं की हालत समान है.’’ उन्होंने कहा कि अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्रा की तुलना में डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और प्रदर्शन बेहतर रहा है.?

निर्मला सीतारमण ने कहा कि RBI लगातार कोशिश कर रहा है कि मुद्रा को लेकर बहुत ज्यादा उथल-पुथल ना हो. आरबीआई की कोशिश बाजार में हस्तक्षेप करके रुपये के मूल्य को ठीक करने से नहीं जुड़ी है. 

सर्वकालिक निचले स्तर पर रुपया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये बयान ऐसे वक्त आया है, जब डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बना हुआ है. शुक्रवार को रुपया 8 पैसे टूटर 82.32 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. ये तब है तब है जब कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आ रही है. वहीं गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.24 पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement