नए साल का जश्‍न पड़ सकता है फीका? बड़ी हड़ताल की तैयारी में गिग वर्कर्स

नए साल की पूर्व संध्‍या पर बड़े स्‍तर पर हड़ताल की तैयारी चल रही है. गिग वर्कर्स 31 दिसंबर को हड़ताल पर जाने वाले हैं, जिससे ऑनलाइन डिलीवरी पर संकट आ सकता है.

Advertisement
 हड़ताल की तैयारी. (Photo: File/ITG) हड़ताल की तैयारी. (Photo: File/ITG)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

भारत में नए साल की पूर्व संख्‍या यानी 31 दिसंबर 2025 को ऑनलाइन ऑर्डर में बड़ी रुकावट आ सकती है,  क्‍योंकि गिग और डिलीवरी वर्कर्स आज पूरे देश में हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं. 31 दिसंबर को यह स्‍ट्राइक होने के कारण, यह विरोध प्रदर्शन कई शहरों में फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स और ई-कॉमर्स सेवाओं को प्रभावित कर सकता है. 

Advertisement

Zomato, Swiggy, Blinkit, Zepto, Amazon और Flipkart जैसे  प्‍लेटफॉर्म से जुड़े कर्मचारी के हड़ताल में शामिल होने की उम्‍मीद है. गिग और डिलीवरी वर्कर्स यूनियन्‍स का कहना है कि इस कार्रवाई से उन खुदरा विक्रेताओं और प्लेटफॉर्म को नुकसान हो सकता है, जो साल के अंत के बिक्री लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अंतिम-मील डिलीवरी पर बहुत अधिक निर्भर हैं.

तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में क्षेत्रीय श्रमिक समूहों के समर्थन से हड़ताल करने को बुलाया है. 

क्‍यों होने जा रहा है ये विरोध? 
कर्मचारी संघों का कहना है कि भारत की ऐप बेस्‍ड सिस्‍टम की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले डिलीवरी पार्टनर्स को ज्‍यादा घंटे काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जबकि उनकी कमाई गिर रही है. उनका आरोप है कि श्रमिकों को अनसेफ डिलीवरी टारगेट, सीमित नौकरी सेफ्टी, वर्कप्‍लेस पर गर‍िमा क कमी और बुनियादी सामाजिक सुरक्षा तक लगभग कोई पहुंच न होने जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है. 

Advertisement

संघ ने केंद्रीय मंत्री को लिखा लेटर
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया को भेजे गए एक लेटर में IFAT ने कहा कि वह देश भर में करीब 4,00,000 ऐप-बेस्‍ड परिवहन और वितरण कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है. संघ ने कहा कि श्रमिकों ने 25 दिसंबर को पहले ही देशभर में अचानक हड़ताल कर दी थी, जिसके कारण कई शहरों में सेवाओं में 50 से 60 फीसदी की कमी आई. 

यूनियन के अनुसार, यह विरोध प्रदर्शन अनसेफ डिलीवरी मॉडल, गिरती इनकम, मनमाने ढंग से पहचान पत्र रुकने और सामाजिक सुरक्षा के अभाव की ओर फोकस करने के उद्देश्य से किया गया था. संघ ने यह भी दावा किया कि 25 दिसंबर के विरोध प्रदर्शन के बाद प्लेटफॉर्म कंपनियों ने श्रमिकों से कोई संपर्क नहीं किया. इसके बजाय, कंप‍नियों ने धमकी, खाता निष्क्रिय करने और एल्‍गोरिदम बेस्‍ड दंड लागने को कहा है. इस पत्र में आगे प्लेटफॉर्मों पर हड़ताल को कमजोर करने के लिए थर्ड पार्टी एजेंसियों का यूज करने का आरोप लगाया गया है. 

31 दिसंबर की हड़ताल के चलते कस्‍टमर्स को देरी और डिलीवरी रद्द होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि डिलीवरी अधिकारी ऐप से लॉग ऑफ कर देंगे या अपने कार्यभार में भारी कमी कर देंगे. इस रुकावट से पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों के साथ-साथ कई टियर-2 बाजारों में फूड ऑर्डर, किराने की डिलीवरी और अंतिम समय की खरीदारी प्रभावित होने की आशंका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement