Delhi New CM Net Worth: न घर-जमीन... न कोई ज्वेलरी, फिर भी करोड़पति हैं दिल्ली की नई सीएम आतिशी

Delhi New CM Atishi Net Worth: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रही आतिशी के पास न खुद का घर है और न ही उनके नाम पर कोई जमीन दर्ज है. हालांकि 2020 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, इसके बावजूद उसके पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.

Advertisement
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगे आप नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगे आप नेता आतिशी मार्लेना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री (Delhi New CM) के नाम का ऐलान हो गया है. मंगलवार को आतिशी (Atishi) को विधायक दल का नया नेता चुना गया है. इससे पहले आज आम आदमी पार्टी की विधायक दल की मीटिंग में दो नामों पर चर्चा चल रही थी, जिसमें आतिशी के अलावा कैलाश गहलोत का नाम सबसे आगे था, लेकिन बैठक के दौरान आतिशी के नाम पर अंतिम मुहर लग गई. विदेश से पढ़ी-लिखीं दिल्ली की नई सीएम आतिशी की नेटवर्थ (Athishi Net Worth) की अगर बात करें, तो ये 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. आइए जानते हैं उनके पास क्या-क्या है?

Advertisement

नई CM के पास 1.41 करोड़ की संपत्ति 
AAP नेता आतिशी ने दिल्ली की कालकाजी साउथ से चुनाव जीता था. उनकी संपत्ति (Atishi Net Worth) की बात करें तो MyNeta पर शेयर किए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 1.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि दिल्ली की करोड़पति मंत्री होने के बावजूद इनके ऊपर कोई भी देनदारी नहीं है. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने इलेक्शन कमीशन के सामने संपत्ति का ब्योरा पेश किया था.  उन्होंने बताया था कि उनके पास कैश करीब 30000 रुपये, जबकि बैंक डिपॉजिट व एफडी मिलाकर कुल 1.22 करोड़ रुपये हैं. 

एक LIC पॉलिसी, शेयर बाजार से दूरी 
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रहीं आतिशी की ज्यादातर संपत्ति उनके बैंक अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट में ही है, जबकि करोड़पति होने के बाद भी उन्होंने शेयर बाजार या बॉन्ड बाजार से दूरी बनाई हुई है. आतिशी ने शेयर में कोई निवेश नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने एलआईसी का एक प्लान लिया हुआ है. उनके नाम पर 5 लाख रुपये की LIC की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है. 

Advertisement

आतिशी के पास न घर, न जमीन
साल 2012 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समय  राजनीति में कदम रखने वाली आतिशी आम आदमी पार्टी (AAP) की संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह BJP के गौतम गंभीर ने हार गई थीं. इसके बाद साल 2020 में पार्टी ने फिर से आतिशी पर विश्वास जताया, तभी से वे दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं. भले ही आतिशी मार्लेना के पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, लेकिन उनके पास न तो खुद का घर है और न ही उनके नाम पर कोई जमीन है. 

ऑक्सफोर्ड से हासिल की मास्टर डिग्री
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ है. आतिशी की मां का नाम तृप्ता वाही और पिता विजय कुमार सिंह है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे. आतिशी ने स्कूल के समय में मार्क्स और लेनिन से बनने वाले शब्द 'मार्लेना' को अपने नाम के साथ जोड़ दिया था. इसके चलते ही उनका नाम आतिशी मार्लेना पड़ा. पंजाबी राजपूत समुदाय से आती हैं. आतिशी की पढ़ाई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल में हुई, जिसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की. डीयू से पढ़ाई करने के बाद रोड्स स्कॉलशिप हासिल कर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर्स किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement